Mhow Violence FIR Update: महू हिंसा मामले में अब तक 7 FIR दर्ज, बनाए गए 100 से ज्यादा आरोपी, नाम आए सामने
महू हिंसा मामले में अब तक 7 FIR दर्ज...Mhow Violence FIR Update: So far 7 FIRs have been registered in Mhow violence case, more than
Mhow Violence FIR Update | Image Source | IBC24
- महू उपद्रव मामले में दर्ज की गई कुल 7 एफआईआर,
- 7 एफआईआर में 100 से ज्यादा आरोपी बनाए गए,
- 50 से अधिक आरोपियों को किया गया नामजद,
महू: Mahu Violence FIR Update: महू उपद्रव मामले में एक के बाद एक बड़े चौकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। इस मामले में अब तक कुल 7 एफआईआर दर्ज की गई हैं जिनमें 100 से अधिक लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें से 50 से अधिक आरोपियों को नामजद किया गया है। 12 बाइकें, 2 ऑटो, 1 कार और 2 दुकानों में आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हुई हैं।
Read More : Gangster Aman Saw Encounter News: गैंगस्टर अमन साव का एनकाउंटर, रायपुर से रांची ले जाते वक्त हुई मुठभेड़
Mhow Violence FIR Update: उपद्रव के बाद से महू में फिलहाल शांति का माहौल बना हुआ है। प्रशासन ने स्थिति पर कड़ा नियंत्रण रखा है। पुलिस ने दंगा करने वाले आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वर्तमान में महू में शांति बनी हुई है, लेकिन पुलिस स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है। प्रशासन द्वारा स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। एफआईआर में उन लोगों के नामों का जिक्र किया गया है, जिन्होंने मोती महल चौराहे पर पत्थरबाजी की थी। इसके अलावा, जांच में यह भी सामने आया कि उपद्रव के लिए पहले से योजना बनाई गई थी।
Mhow Violence FIR Update: घटना के अनुसार मोती महल चौराहे पर उपद्रवियों ने पूर्व नियोजित योजना के तहत पत्थरबाजी और तोड़फोड़ को अंजाम दिया। एफआईआर में दो प्रमुख कथनों का भी उल्लेख किया गया है की “तुम सालों चिल्लाकर जश्न मनाओगे तो आज तुम्हारा इलाज कर देंगे।” इन कथनों से साफ होता है कि इस हिंसा की योजना पहले से बनाई गई थी। पुलिस ने इस मामले में 17 आरोपियों के नाम उजागर किए हैं और आगे की जांच जारी है।
Mhow Violence FIR Update: पुलिस ने घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले हैं और चश्मदीदों के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान की है। इन आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि इस हिंसा के पीछे कोई बड़ी साजिश थी या नहीं। सुरक्षा को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Facebook



