indore congress
इंदौर। MP congress news : मध्यप्रदेश कांग्रेस में एक बार फिर से गुटबाजी देखने को मिल रही है। ताजा मामला इंदौर से सामने आया है। यहां कमलनाथ के आगमन से पहले ही नाराज नेता ने अपनी भड़ास निकाली है। पास नहीं मिलने से नाराज गजेंद्र वर्मा ने विवाद खड़ा कर दिया।
यह भी पढ़ें: आनन फानन में नवनिर्वाचित महिला सरपंच गिरफ्तार, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान..
MP congress news : शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल की कार्यशैली पर को लेकर सवाल खड़े किए। इस दौरान दोनों के बीच का बहस भी हुई। वहीं कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने बीच बचाव कर मामले का शांत किया। दोनों नेताओं को समझाइश दी।
यह भी पढ़ें: Lunar Eclipse 2022: कब लगेगा सूतक? इस बार 200 साल बाद बना ये अशुभ योग, इन राशियों पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव
MP congress news : मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के अन्य नेताओं ने कहा कि यह परिवार का मामला है। सबकी अपनी-अपनी बात होती है। फिलहाल नेताओं के मन में जो नाराजगी है उसे दूर किया जाएगा। बता दें कि कमलनाथ इंदौर के दौरे पर है। पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ भारत जोड़ो यात्रा की बैठक में शामिल होंगे। वे यहां यात्रा की तैयारी को लेकर यात्रा प्रभारी और जिला अध्यक्षों के साथ बैठक कर चर्चा करेंगे। यात्रा को बुलाई गई समीक्षा बैठक में इंदौर उज्जैन संभाग के प्रभारी और कार्यकर्ता मौजूद है।
यह भी पढ़ें: सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों की किस्मत, जल्द होगा अपार धन लाभ..