MP Weather Update: दहलीज पर पहुंचा मानसून, इस दिन से होगी झमाझम बारिश, प्रदेश में प्री मानसून का येलो अलर्ट जारी
MP Weather Update: दहलीज पर पहुंचा मानसून, इस दिन से होगी झमाझम बारिश, प्रदेश में प्री मानसून का येलो अलर्ट जारी
Weather Update Today | Photo Credit: File
इंदौर। MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसून दो दिन लेट हो गया है। सामान्य रूप से मध्य प्रदेश में मानसून पहुंचने का समय 15 जून है। मध्य प्रदेश में प्री मानसून की बारिश जारी है, जबकि आधे प्रदेश में भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। बुधवार को रायसेन-सागर, छिंदवाड़ा, राजगढ़ समेत कई जिलों मे बारिश हुई। एक जून से मानसून का खाता शुरू हो चुका है। वहीं इस बार पिछली बार से बेहतर बारिश की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, प्री-मानसून में अब तक करीब 1 इंच बारिश हुई है। मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि इंदौर में अगले तीन दिन तेज हवा और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का अनुमान है। हालांकि, जून में औसतन 6.7 इंच बारिश होती है। वहीं अभी तक करीब 25 एमएम यानी 1 इंच तक पानी गिर चुका है। जिसे देखते हुए इंदौर में आज प्री मानसून का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
MP Weather Update: वहीं मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से प्री-मानसून एक्टिविटी है। मंगलवार को मानसून महाराष्ट्र के कई हिस्सों में रहा। अब बंगाल की खाड़ी और अरब सागर की ब्रांच थोड़ी कमजोर हो गई है। ऐसे में प्रदेश में मानसून एक-दो दिन देर से आएगा। मानसून के आने की सामान्य तारीख 15 जून है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



