MPPSC 2019 interview: आज से शुरू होंगे राज्य सेवा परीक्षा 2019 के इंटरव्यू, इतने पदों पर होगी नियुक्ति

MPPSC 2019 interview: mppsc 2019 interview by october month राज्य सेवा परीक्षा 2019 के आखिरकार इंटरव्यू आज 9 अगस्त से शुरू होने जा रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - August 9, 2023 / 08:15 AM IST,
    Updated On - August 9, 2023 / 08:15 AM IST

MPPSC 2019 interview: इंदौर। राज्य सेवा परीक्षा 2019 के आखिरकार इंटरव्यू आज 9 अगस्त से शुरू होने जा रहे हैं। यह इंटरव्यू का दौर अक्टूबर माह तक चलेगा। यह सबसे लंबी चलने वाली राज्य प्रशासनिक सेवा परीक्षा हो गई है। इंटरव्यू में कुल 1983 उम्मीदवार पात्र घोषित है, इसके साथ ही कुछ अन्य उम्मीदवार है जिन्हें हाईकोर्ट से इंटरव्यू में बैठाया जाएगा, इन्हें भी आयोग अलग से बुलाएगा। माना जा रहा है कि सभी मूल रिजल्ट वाले पात्र उम्मदीवारों के बाद इनकी प्रक्रिया होगी।

Read more: छात्रों को मिला एक और मौका, ओपन स्कूल की परीक्षा फॉर्म के लिए बढ़ाई गई लास्ट डेट… 

बता दें कि काफी लंबे समय बाद राज्य सेवा परीक्षा 2019 के इंटरव्यू शुरू हो रहे हैं। OBC आरक्षण पर लंबित विवाद के कारण उम्मीदवारों को शामिल किया गया। मुख्य में 1460, प्राविधिक भाग में 523 उम्मीदवारों को शामिल किया गया। इंटरव्यू के दौरान 571 पदों के पर नियुक्ति होगी।

फिलहाल दो बोर्ड ही चलेंगे

अभी आयोग में चेयरमैन डॉ. राजेश लाल मेहरा के साथ चंद्रशेखऱ् रायकवार और डॉ. कृष्णकांत शर्मा ही सदस्य है। चौथे सदस्य डॉ. देवेंद्र सिंह मरकाम आठ आगस्त को तीन साल के कार्यकाल के बाद रिटायर हो गए। उधर डॉ. शर्मा अभी कुछ दिन की छुट्‌टी पर है। ऐसे में इस सप्ताह इंटरव्यू के लिए दो ही बोर्ड चलेंगे।

Read more: CG Weather update: प्रदेश में बारिश की गतिविधियां हुई कम, अगले 24 घंटे के अंदर बदलेगा मौसम ​का मिजाज, झमाझम बारिश के भी आसार 

MPPSC 2019 interview: वहीं उम्मीदवारों को पदों की वरीयता अपने खुद की इंटरव्यू तारीख से एक दिन पहले तक ऑनलाइन भरना है और फिर इसका प्रिंट आयोग में देना है। जैसे किसी की इंटरव्यू तारीख 20 अगस्त है तो उसे 19 अगस्त तक भरना है। इंटरव्यू के लिए रिपोर्टिंग समय तय तारीख में नौ बजे हैं। इंटरव्यू के दिन साथ में हल्का भोजन के हिसाब से कुछ लेकर जाएं, क्योंकि कब नंबर आएगा पता नहीं, और अंदर कैंटीन नहीं है और एक बार प्रवेश के बाद इंटरव्यू होने के बाद ही बाहर आने दिया जाएगा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें