Indore News: नए साल के जश्न पर ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी, असामाजिक तत्वों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई

Indore News: नए साल के जश्न पर ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी, असामाजिक तत्वों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - December 30, 2023 / 02:49 PM IST,
    Updated On - December 30, 2023 / 02:49 PM IST

इंदौर।  Indore News: 31 दिसंबर पर होने वाले जश्न पर पुलिस के द्वारा अब तीसरी आंख से भी नजर रखी जाएगी, इंदौर पुलिस ने एआई तकनीक के माध्यम से ऐसे ड्रोन तैयार किए हैं जिनसे की 4 किलोमीटर तक नजर रखी जा सकेगी। 31 दिसंबर को होने वाली पार्टियों और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिस इस तकनीक का इस्तेमाल कर रही है। दरअसल इंदौर के विजयनगर इलाके में कई पब और बार मौजूद हैं, साथ ही यहां के होटल और गार्डन में भी 31 दिसंबर की रात को कई जश्न आयोजित किया जा रहे हैं।

Read More: CM Vishnudeo Sai: राम मंदिर पहुंचे सीएम साय का कार्यकर्ताओं ने किया आत्मीय स्वागत, लड्डूओं से तौलकर किया अभिनंदन

Indore News: इन सब पर नजर रखने के लिए पुलिस अब जमीन से लेकर आसमान तक की तैयारी कर रही है, पुलिस के द्वारा एआई तकनीक से तैयार किए गए चार ड्रोन इलाके में रखे जाएंगे, एक ड्रोन लगभग 4 किलोमीटर के इलाके पर नजर रखेगी और किसी भी प्रकार की गड़बड़ होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करेगा पुलिस के द्वारा एआई के माध्यम से हाईराज बिल्डिंग की छत पर होने वाली पार्टियां पर भी नजर रखी जाएगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp