Pandit Dhirendra Shastri Viral Video: पं. धीरेंद्र कृष्ण का दिखा अनोखा अंदाज, कभी गन्ने के ठले पर आए नजर तो कभी क्रिकेट में आजमाया हाथ, वीडियो वायरल
Pandit Dhirendra Shastri Viral Video: पं. धीरेंद्र कृष्ण का दिखा अनोखा अंदाज, कभी गन्ने के ठले पर आए नजर तो कभी क्रिकेट में आजमाया हाथ, वीडियो वायरल
Pandit Dhirendra Shastri Viral Video
इंदौर।Pandit Dhirendra Shastri Viral Video: बागेश्वर धाम सरकार के प्रमुख पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने अलग अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। ऐसा ही कुछ अलग अंदाज उनका मध्यप्रदेश के इंदौर में देखने को मिला। जहां वे एक गन्ने की दुकान पर चरखी चलाते नजर आए, जिसे देख भक्त भी चौंक गए। गन्ने का जूस निकालने के बाद उन्होंने अपने हाथों से भक्तों को दिया। इतना ही नहीं वे अपने भक्तों के साथ क्रिकेट खेलते भी नजर आए। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
हजारों की संख्या में पहुंचे भक्त
दरअसल, दिव्य दरबार में पर्चा निकालने और अपने बेबाक बयानों के कारण बागेश्वर धाम सरकार के प्रमुख पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हमेशा चर्चा में रहते हैं। वहीं बीते दिन मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में कथा करने पहुंचे थे। इसमें हजारों की संख्या में भक्त शामिल होने पहुंचे थे। इंदौर के साथ ही आसपास के शहरों से भी कई भक्त यहां उनकी कथा सुनने आए थे। आयोजन की शुरुआत के दिन पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कथा स्थल के समीप एक गन्ने के रस की दुकान श्रीगणेश गन्ना जूस कॉर्नर पर पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने खुद अपने हाथों से गन्ने का जूस निकाला और ग्लास में भरकर अपने भक्तों को दिया। पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को दुकान पर देख वहां भक्तों का जमावड़ा लग गया। भक्तों ने जय-जय सियाराम के जयघोष भी किए।
भक्तों के साथ खेला क्रिकेट
Pandit Dhirendra Shastri Viral Video: इतना ही ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री का और वीडियो और सामने आया है, जिसमें वे क्रिकेट खेलते नजर आ रहे है। अपनी कथा के बाद वे भक्तों के साथ क्रिकेट का लुत्फ लेते नजर आए। वीडियो में वे स्पिन बॉल करते नजर आए रहे है। इस दौरान वे कभी बैटिंग तो कभी धोती और कुर्ते में बॉलिंग करते नजर आए। जैसे ही उन्होंने बॉल डाली, लेकिन बैटिंग कर रहे भक्त उनके बॉल खेल नहीं पाए। इसके बाद वहां मौजूद भक्तों ने तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के इस अनोखे अंदाज को देख कर हर कोई उनकी तारीफों की पूल बांध रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजीसे वायरल हो रहा है।
▶️इंदौर : पंडित धीरेंद्र शास्त्री का एक और वीडियो वायरल
▶️गन्ने की चरखी पर रस बनाते नजर आए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
▶️अपने हाथ से रस बनाकर सभी भक्तों को दे रहे हैं पंडित
▶️इंदौर में कथा करने पहुंचे हैं पंडित शास्त्री#Indore | #MPNews | #MadhyaPradesh | #DhirendraShastri |… pic.twitter.com/J4Jfcck1YJ— IBC24 News (@IBC24News) May 1, 2024
▶️पंडित धीरेंद्र शास्त्री का वीडियो वायरल
▶️इंदौर में क्रिकेट खेलते नजर आए पंडित शास्त्री
▶️भक्तों के साथ शाम को खेल रहे थे क्रिकेट
▶️वायरल वीडियो में धोती और कुर्ते में बॉलिंग कर रहे हैं धीरेंद्र शास्त्री#Indore | #BageshwarDham | #DhirendraKrishnaShastri | #ViralVideo |… pic.twitter.com/ZT0Pv1vi4h— IBC24 News (@IBC24News) May 1, 2024
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो
Cricket खेलते नजर आए Pandit Dhirendra Shastri, Viral Video में Bowling करते दिखें रहे हैं | IBC24 UP UK

Facebook



