प्रदेश में वायरल की चपेट में आ रहें लोग, बच्चों में दिखे ऐसे लक्षण, स्वास्थ्य विभाग सतर्क
प्रदेश में वायरल की चपेट में आ रहें लोग, बच्चों में दिखे ऐसे लक्षण, स्वास्थ्य विभाग सतर्क
Immune System
इंदौर। Viral Fever symptoms in children : मध्यप्रदेश में कोरोना के बाद अब वायरल ने सबको परेशानी में डाल दिया है। प्रदेश के इंदौर शहर में इन दिनों ज्यादातर बच्चे वायरल की चपेट में आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से शहर के बच्चे वायरल की चपेट में आ रहे हैं।
Viral Fever symptoms in children : मिली जानकारी के अनुसार इंदौर के बच्चे बुखार से प्रभावित हो रहें हैं। शहर के लगभग 20% अस्पतालों के OPD में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। बता दें प्रदेश में इन दिनों कोरोना के मामले भी सामने आ रहे हैं। इस बीच बच्चों का इस तरह वायरल की चपेट में आने से हर कोई काफी परेशान है। इसके साथ ही बता दें की बच्चों में बुखार के लक्षण नजर आ रहे हैं। वहीं बड़े लोग भी वायरल से काफी प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे हालातों को देखते हुए स्वास्थ्य विबाहग सतर्क हो गया है।

Facebook



