इंदौर : Accused Arrested: जिले में पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे आरोपियों के गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ में 30 वारदातों का खुलासा हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
Assembly Election 2023: पांच राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान आज, जानें किसके पास है कितनी सीटें
Accused Arrested: इन दिनों में जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। आए दिन अपराधों के नए मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ में 30 वारदातों का खुलासा किया गया है। इन आरोपियोें के पास से पुलिस ने धारदार हथियार सहित 25 चोरी के मोबाइल और सोने चांदी के आभूषण बरामद किए हैँ। मामले में खजराना थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कारवाई की है।