Devar Marry with Bhabhi: भाभी को छोड़ने गए देवर ने खुद ही रचा ली शादी, युवती के माता-पिता ने कराई शादी / Image Source: AI Generated
सहरसा: Devar Marry with Bhabhi देवर भाभी के रिश्तों को बेहद पवित्र माना जाता है, दोनों के रिश्ते को मां-बेटे के समान माना जाता है। लेकिन बीते कुछ दिनों से देवर-भाभी के रिश्तों को शर्मसार करने के मामले सामने आ रहे हैं। बिहार के सहरसा से ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां भाभी को मायके छोड़ने गए देवर ने उन्हें अपनी पत्नी बना लिया। हैरानी की बात तो ये है कि दोनों की शादी महिला के माता पिता ने ही कराई है। जबकि साल पहले ही बेटी की शादी हुई थी। फिलहाल मामला सामने आने के बाद इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Devar Marry with Bhabhi मिली जानकारी के अनुसार मामला बिहरा थाना क्षेत्र के दिम्मा गांव का है, जहां रहने वाले मनोहर यादव अपनी भाभी को छोड़ने उसके मायके गया था, जो कि पिपरा थाना क्षेत्र के गेलिया गांव में है, लेकिन फिर यहीं रह गया। मनोहर के भाई आनंद यादव ने उससे पूछा कि वापस क्यों नहीं आ रहे, वो भाई को बहाने बनाता रहा। बाद में पता चला कि मनोहर ने तो भाभी से ही शादी कर ली। मनोहर के भाई को यह जानकर सदमा सा लग गया। फिर जब पता चला कि उसके सास-ससुर ने ही ये शादी करवाई है तो मानो उसे जिंदगी का सबसे बड़ा झटका लगा हो।
वहीं, जब मामले की जानकारी युवक के भाई को हुई तो वो रोते बिलखते थाने पहुंचा और अपनी दर्द भरी कहानी सुनाई। पीड़ित पति ने थाने में बताया कि मुझे तो मेरे भाई, पत्नी और सास-ससुर सभी ने धोखा दिया है। मेरी ही बीवी ने मेरे भाई से शादी कर ली, मैं चाहता हूं कि मेरे भाई और पत्नी को मेरे सामने लाया जाए। सभी पर एक्शन हो। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।