शराब दुकानों के पास अहाते बंद, पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

शराब दुकानों के पास अहाते बंद, पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों को दिए निर्देश: Precincts near liquor shops closed

शराब दुकानों के पास अहाते बंद, पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Liquor shops of MP will remain closed on 22 January

Modified Date: April 10, 2023 / 07:59 pm IST
Published Date: April 10, 2023 7:56 pm IST

इंदौर। Precincts near liquor shops closed : मध्य प्रदेश में सरकार द्वारा शराब खोरी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से शराब खानों के नजदीक बने आहते 1 अप्रैल से बंद कर दिया है, लेकिन शराब कोई करने वाले लोग अब सड़कों शराब पीने वालों पर पुलिस विशेष अभियान के तहत लगातार कार्रवाई करने के पुलिस कमिश्नर ने पुलिस अधिकारियों को आदेश दिए हैं।

Read More : School Timing Changes: स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, अब इस समय में लगेंगी क्लासेस

दरअसल शहर में तमाम अपराधों के पीछे नशे में होने के कारण ही सामने आते हैं। इसी के चलते इंदौर में पुलिस द्वारा सड़कों पर खुलेआम शराब खोरी करने के साथ ही हो चार पहिया वाहन में बैठकर शराब खोरी करने वालों पर विशेष अभियान चलाया जाएगा।

 ⁠

Read More : Sugar कंट्रोल करने के लिए सबसे बेस्ट हैं किचन के ये 5 मसालें

Precincts near liquor shops closed : इंदौर पुलिस कमिश्नर का कहना है कि पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। देखा जा रहा है कि जबसे अहाते बंद हुए हैं तभी से सड़क किनारे वाहन लगाकर शराब खोरी करने वालों की संख्या बढ़ी है। इसी कारण से कई दफा सड़क दुर्घटना होने के साथ ही कई अपराध भी घटित होते हैं ऐसे शराब खोरी करने वाले बदमाशों को सुनिश्चित कर मोटर वीकल एक्ट सहित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में