Rapido Drivers Cheated: 57 ड्राइवर, एक जैसा झांसा… ‘एमरजेंसी है, पैसे भेजो’ और लुट गए लाखों! रेपिडो चालक बने शिकार

57 ड्राइवर, एक जैसा झांसा... 'एमरजेंसी है, पैसे भेजो...Rapido Drivers Cheated: 57 drivers, same fraud... 'There is an emergency, send money

Rapido Drivers Cheated: 57 ड्राइवर, एक जैसा झांसा…  ‘एमरजेंसी है, पैसे भेजो’ और लुट गए लाखों! रेपिडो चालक बने शिकार

Rapido Drivers Cheated | Image Source | IBC24


Reported By: Anshul Mukati,
Modified Date: May 2, 2025 / 12:19 pm IST
Published Date: May 2, 2025 12:17 pm IST

इंदौर:  Rapido Drivers Cheated: इंदौर में ऑनलाइन ठगी का एक नया और चौंकाने वाला तरीका सामने आया है, जिसमें रेपिडो (बाइक टैक्सी) चालकों को निशाना बनाया जा रहा है। ठग, खुद को ग्राहक बताकर चालकों को मेडिकल इमरजेंसी का बहाना देते हैं और फिर रुपये ट्रांसफर कराने के लिए नकली मैसेज भेजकर उन्हें जाल में फंसा लेते हैं। अब तक 57 से अधिक चालक इस फर्जीवाड़े का शिकार हो चुके हैं और करीब 17 लाख रुपये की ठगी की जा चुकी है।

Read More : CM Mohan Yadav Meeting: “हर जिले को बनाना है आदर्श” एमपी में कानून-व्यवस्था पर CM डॉ. मोहन यादव का सख्त निर्देश

कैसे होती है ठगी

Rapido Drivers Cheated: ठग रेपिडो चालक को कॉल या ऐप के माध्यम से संपर्क कर खुद को मरीज का परिजन बताते हैं। वे कहते हैं कि किसी मेडिकल इमरजेंसी के कारण तत्काल पैसे ट्रांसफर करने होंगे। इसके बाद एक फर्जी बैंकिंग मैसेज भेजा जाता है, जिससे यह भ्रम होता है कि पेमेंट हो चुका है। जैसे ही चालक सेवा देता है या खुद पैसे ट्रांसफर करता है, उसे ठगी का एहसास होता है।

 ⁠

Read More : Weather deteriorated in Delhi: आंधी-तूफ़ान के बीच गिरा भारी भरकम पेड़.. माँ और 3 बच्चों की दबकर दर्दनाक मौत, बिगड़े मौसम ने मचाई तबाही..

2024-2025 के आंकड़े

  • वर्ष 2024 में: 50 शिकायतें, करीब 16.98 लाख रुपये की ठगी
  • वर्ष 2025 में अब तक: 7 शिकायतें, लगभग 33 हजार रुपये की ठगी
  • अब तक: 9 लाख रुपये पीड़ितों को रिफंड किए गए हैं कई फर्जी बैंक खातों को फ्रिज किया गया है

Read More : Bsc Final Exam Cheating News: जन्मदिन पूछी तो सच उगल बैठी! बीएससी फाइनल परीक्षा में नकल का भंडाफोड़, एक फर्जी छात्रा समेत 7 छात्र पकड़े गए

क्राइम ब्रांच की कार्रवाई

Rapido Drivers Cheated: इंदौर क्राइम ब्रांच ने सभी शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए एडवाइजरी जारी की है। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक, मैसेज भेजने वालों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। रेपिडो चालकों को सलाह दी गई है कि किसी भी ट्रांजैक्शन से पहले बैंकिंग एप की पुष्टि ज़रूर करें और सिर्फ मैसेज पर भरोसा न करें।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।