Sonam Killed Raja Raghuvanshi/ Image Credit: ANI
इंदौर। Sonam Killed Raja Raghuvanshi: इंदौर राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में आज 17 दिन बाद पत्नी सोनम रघुवंशी को यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिली। वीहं बताया जा रहा है कि राजा रघुवंशी की हत्या उसकी पत्नी सोनम ने ही अपने बॉयफ्रेंड से करवाई थी। पुलिस ने इसे लेकर 4 आरोपियों को गिफ्तार किया है। इस बीच अब सोनम के भाई का भी बयान सामने आया है।
सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने कहा कि, “जब उसने मुझे फोन किया, तो मैं भावुक हो गया और बाद में पुलिस को सूचित किया। जब तक मैं उससे (सोनम) नहीं मिल लेता, मैं कुछ नहीं कह सकता। पिछले 72 घंटों से मैं जाग रहा हूं। ” वहीं बता दें कि, राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम के घर पर पुलिस की तैनाती बढ़ाई गई है। इसके साथ ही सोनम के परिजन घटना का खुलासा होने के बाद से घर का दरवाजा बंद कर रखे हैं। घर पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो इसके लिए बल तैनात किए गए हैं।
वहीं इस मामले में राजा रघुवंशी की मां ने कहा था कि, राजा सोनम से शादी नहीं करना चाहता है। क्योंंकि सोनम राजा में इंट्रेस्ट नहीं लेती थी। सोनम ने घूमने जाने के लिए टिकट करवाई थी, लेकिन राजा ने मां और सोनम को घूमने जाने से मना किया था। लेकिन सोनम ने सिर्फ जाने की टिकट करवाई थी, आने की टिकट नहीं करवाई थी और जाने के दिन पहले शॉपिंग भी की थी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, सोनम को इस घटना में एक खरोच भी नहीं आई है। उन्होंने यह भी कहा कि, राजा बाहर घूमने जाने मूवी देखने का कहता तो सोनम के घर वाले रिश्ता पक्का होने के बावजूद भी मिलने नहीं देते थे उसे मना कर देते थे।
Sonam Killed Raja Raghuvanshi: बता दें कि, राजा और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। वे 20 मई को हनीमून के लिए शिलॉन्ग के लिए रवाना हुए। पहले उन्होंने गुवाहाटी में मां कामाख्या के दर्शन किए। यहां से 23 मई को मेघालय के शिलॉन्ग रवाना हुए। शुरुआत में परिवार की दोनों से बात होती रही, फिर संपर्क टूट गया। जहां से वे दोनों लापता हुए थे, सोनम उस जगह से करीब 1100 किलोमीटर दूर गाजीपुर में मिली है।