Reported By: Tehseen Zaidi
,Raipur Sex Racket/ Image Credit: IBC24
रायपुर। Raipur Sex Racket: पिछले दिनों रायपुर के महादेव घाट पर नशे में धुत युवक-युवतियों के मारपीट के सामने आये वायरल वीडियो मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान युवतियों के सेक्स रैकेट में शामिल होने का खुलासा हुआ है। पुलिस ने युवतियों की शिकायत पर युवकों के खिलाफ मारपीट समेत प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत FIR दर्ज कर चार युवकों को गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन जब युवकों की शिकायत पर जांच के दौरान उनके मोबाईल समेत पूछताछ शुरू की तो खुद पुलिस के होश उड़ गए।
पुलिस के मुताबिक सभी युवतियों के मोबाइल को खंगाला गया तो सभी के मोबाइलों में देह व्यापार में संलिप्त जानकारी सामने आई है। पुलिस को हर युवतियों के मोबाइल में 100 से ज्यादा युवतियों की तस्वीरें मिली है साथ ही उनके वाट्सऐप चैट से पूरे प्रदेश में देह व्यापार का सिंडिकेट चलाने के सबूत मिले है। युवतियों के मोबाइल में 200 से ज्यादा युवतियों के साथ मिलकर देह व्यापार का सिंडिकेट संचालित होने का खुलासा हुआ है। पुलिस को हर एक युवती के मोबाइल पर 100 से ज्यादा ग्राहकों के नंबर भी मिले हैं जिसमें पुलिस उन ग्राहकों को बुलाकर पूछताछ कर सकती है।
दरअसल, पुलिस की शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि, युवतियां अपनी एक सहेली का जन्मदिन मनाने के दौरान पहले वीआईपी रोड़ स्थित हायपर क्लब में शराब पी और आधी रात को अपनी कार से शहर घूमने निकली और महादेव घाट पहुंची जहां स्थानीय युवक भी अपने दोस्तों के साथ अपने ही साथी का जन्मदिन मना रहे थे पहले आपस में सभी युवक- युवतियों ने एक दूसरे को जन्मदिन की बधाईयां दी उसके बाद युवतियों ने अपनी कारों के पास आकर जोर-जोर से गाना बजाकर नाचने लगे, जिसके बाद युवकों द्वारा काफी रात होने और पुलिस आ जाने की बात कही जिस पर युवतियों द्वारा बहस की गई और बहस इतनी बढ़ी कि, युवक युवतियों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। जिसका भी वीडियो वायरल सामने आया था।
Raipur Sex Racket: वहीं वीडियो के सामने आते ही राजधानी रायपुर के लॉ एंड ऑर्डर पर राजनैतिक बयानबाजी भी सामने आई थी, जिसको पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए SSP रायपुर ने आनन-फानन में शहर के क्लब,पब और बार संचालको की एक बैठक भी बुलाई थी जिसमें साफ शब्दों में महिलाओं को फ्री एंट्री देने और महिलाओं को शराब परोसने पर प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी थी। फिलहाल डीडी नगर थाना पुलिस ने 8 में से 5 युवतियों को हिरासत में ले लिया है और सभी के खिलाफ अवैध व्यापार अधिनियम की धाराओ और पीटा एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली है और आज देर शाम तक SSP रायपुर पूरे मामले का खुलासा कर सकते है।