Sonam Raghuwanshi Death Theory: प्लान A फेल हुआ तो सोनम ने प्लान B को किया एक्टिवेट, विशाल, आकाश और आनंद के साथ मिलकर ऐसे उतारा मौत के घाट, पूरी कहानी जानकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन
Sonam Raghuwanshi Death Theory: प्लान A फेल हुआ तो सोनम ने प्लान B को किया एक्टिवेट, विशाल, आकाश और आनंद के साथ मिलकर ऐसे उतारा मौत के घाट, पूरी कहानी जानकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन
Sonam Raghuwanshi Death Theory: प्लान A फेल हुआ तो सोनम ने प्लान B को किया एक्टिवेट / Image Source: File
- राजा रघुवंशी की हत्या की कोशिश दो बार की गई
- मुख्य आरोपी सोनम समेत पांच लोग गिरफ्तार
- राज कुशवाह की बहन का दावा
इंदौर: Sonam Raghuwanshi Death Theory राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी के बाद एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं। मामले में पुलिस ने मामले में राज, विशाल, आंनद और अंकित गिरफ्तार किया है। वहीं, आज सोनम को मेघालय ले जाया जा रहा है, जहां पुलिस मामले की जांच करेगी। लेकिन इससे पहले राज हत्याकांड को लेकर एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है।
Sonam Raghuwanshi Death Theory पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजा की हत्या की एक नहीं बल्कि दो बार हत्या करने की कोशिश की गई थी। बताया गया कि 22 माई को सोनम पति राजा को डबल डेकर ब्रिज पर लेकर गई थी, जहां उनका पीछा करते हुए विशाल, आंनद और अंकित पहुंचे थे। सोनम उन्हें पीछे से इशारा करके बुला रही थी। यहां राज को मारकर खाई में फेंकने की तैयारी थी, लेकिन उनका प्लान फेल हो गया। राजा की हत्या का प्लान फेल होने के बाद सोनम और राजा दोनों ने यहीं नाइट स्टे किया।
वहीं, दूसरे दिन यानि 23 मई को सोनम एक बाद फिर राजा को सुनसान इलाके पर लेकर गई और विशाल, आकाश और आनंद को लोकेशन भेज दिया। यहां पहुंचते ही विशाल ने सबसे पहले राजा के सिर पर हमला किया, फिर धारदार हथियार से गर्दन पर हमला कर दिया। इस दौरान सोनम सामने ही खड़ी थी। वहीं, विशाल के हमले के बाद जब राजा जमीन पर गिर गया तो विशाल, आंनद, अंकित और सोनम ने मिलकर राजा को खाई में फेंक दिया।
मामले में राज कुशवाह की बहन ने कहा मीडिया से बात करते हुए कहा कि “मेरा भाई निर्दोष है वो ऐसा कभी नहीं कर सकता। विक्की और राज दोनों मेरे भाई जैसे हैं। वे ऐसा कभी नहीं कर सकते। मेरा भाई राज कहीं नहीं गया। आप उसके ऑफिस वालों से पूछ सकते हैं। मेरी यही मांग है कि मेरे भाई को रिहा किया जाए….मेरा भाई निर्दोष है…।”

Facebook



