BEML Share Price: सेना की ताकत बढ़ाएगी कंपनी!… DRDO से बड़ी डील, शेयरों ने पार किया 4400 का आंकड़ा

सेना की ताकत बढ़ाएगी कंपनी!... DRDO से बड़ी डील, शेयरों ने पार किया 4400 का आंकड़ा

BEML Share Price: सेना की ताकत बढ़ाएगी कंपनी!… DRDO से बड़ी डील, शेयरों ने पार किया 4400 का आंकड़ा

(BEML Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: June 10, 2025 / 01:06 pm IST
Published Date: June 10, 2025 1:06 pm IST
HIGHLIGHTS
  • BEML के शेयरों में जबरदस्त तेजी, एक महीने में 37% उछाल।
  • पिछले 5 साल में शेयर ने दिया 775% का मल्टीबैगर रिटर्न।
  • डिफेंस सेक्टर में हलचल, QRSAM डील की खबर से आई तेजी।

BEML Share Price: मंगलवार, 10 जून 2025 को मिनीरत्न कंपनी बीईएमएल (BEML) के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है। आज यह स्टॉक करीब 12:00 बजे तक 4,382.90 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। पिछले एक महीने में शेयर में 37% से अधिक की तेजी आई है। यह तेजी तब देखने को मिली जब कंपनी ने डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) के साथ तीन अहम लाइसेंसिंग समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।

आर्मी के लिए एडवांस्ड व्हीकल्स बनाएगी

BEML ने DRDO की यूनिट व्हीकल रिसर्च एंड डेवलपमेंट इस्टैबलिशमेंट (VRDE) के साथ यह डील की है। इर डील के तहत कंपनी भारतीय सेना की आर्मर्ड कोर के लिए एडवांस्ड मोबिलिटी और सपोर्ट सिस्टम्स तैयार करेगी। इसमें MBT अर्जुन टैंक के लिए यूनिट मेंटीनेंस व्हीकल (UMV) और यूनिट रिपेयर व्हीकल (URV) बनाना शामिल है। इसके अतिरिक्त 70 टन टैंक ट्रांसपोर्टर के लिए फुल ट्रेलर का स्वदेशी निर्माण भी किया जाएगा।

 ⁠

5 साल में 775% का शानदार रिटर्न

BEML के शेयरों ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। पिछले 5 सालों में स्टॉक 775% तक चढ़ चुका है। 12 जून 2020 को यह 502 रुपये पर था, जो अब 4,382 रुपये तक पहुंच गया है। पिछले 3 सालों में स्टॉक में 310% से ज्यादा की उछाल, 2 साल में 195% की तेजी और 1 साल में 290% की बड़ी छलांग देखी गई है। स्टॉक का 52-हफ्तों का उच्च स्तर 5,488 रुपये और न्यूनतम 2,350 रुपये रहा है।

डिफेंस सेक्टर में हलचल तेज

BEML के साथ-साथ अन्य डिफेंस कंपनियों जैसे BEL, BDL, डेटा पैटर्न्स और पारस डिफेंस के शेयरों में भी हलचल देखी गई। इसके पीछे की वजह है इंडियन आर्मी की ओर से संभावित 30,000 करोड़ रुपये की QRSAM मिसाइल खरीद की रिपोर्ट। इस खबर से डिफेंस सेक्टर के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।