Sonam Raghuwanshi Indore News Today: ‘शिलॉन्ग घूमने गए राजा को मारकर पत्नी का कर लिया अपहरण’ इंदौर के कपल के मामले में आया बड़ा अपडेट, जानिए सोनम के पिता ने क्या कहा

Sonam Raghuwanshi Indore News Today: 'शिलॉन्ग घूमने गए राजा को मारकर पत्नी का कर लिया अपहरण' इंदौर के कपल के मामले में आया बड़ा अपडेट, जानिए सोनम के पिता ने क्या कहा

  •  
  • Publish Date - June 6, 2025 / 04:46 PM IST,
    Updated On - June 6, 2025 / 04:46 PM IST

Sonam Raghuwanshi Indore Latest News: सोनम रघुवंशी मामले में सनसनीखेज खुलासा / Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • शिलॉन्ग घूमने गए राजा रघुवंशी की हत्या
  • पत्नी सोनम का अब तक कोई सुराग नहीं
  • सोनम के पिता ने बेटी के अपहरण की आशंका जताई

इंदौर: Sonam Raghuwanshi Indore News Today शिलॉन्ग में लापता हुए राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के मामले में अब सोनम की तलाश की जा रही है। इंदौर में सोनम के परिवार ने एक पंडित के कहने पर घर के बाहर सोनम की उल्टी तस्वीर लगाई है। वहीं, सोनम के भाई गोविन्द शिलॉन्ग में है, जहां अभी भी सोनम की तलाश की जा रही है। लेकिन इस बीच सोनम के पिता ने एक सनसनीखेज दावा किया है। सोनम के पिता का कहना है कि मेरी बच्चेी का अपहरण हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने सीबीआई जांच की भी मांग की है। इससे पहले सोनम के मोहल्ले वालों ने कहा था कि हम चाहते हैं कि मोहल्ले की बेटी वापस आ जाए।

Read More: SJVN Share Price: SJVN शेयर में तगड़ी चाल के संकेत, जानें क्यों एक्सपर्ट्स बोले- मौका मत गंवाओ 

Sonam Raghuwanshi Indore News Today दरअसल बाणगंगा के गोविंद कॉलोनी में रहने वाली सोनम रघुवंशी शिलॉन्ग में लापता है, लगातार सोनम की तलाश की जा रही है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं इंदौर में सोनम के घर पर परिवार ने एक पंडित के कहने पर सोनम की उल्टी तस्वीर घर के बाहर लगाई है। सोनम की तलाश के लिए भाई गोविन्द अभी भी शिलॉग में मौजूद हैं। सोनम के भाई का कहना है की मुझे अभी भी फिलिंग आ रही है की सोनम जिन्दा है। भाई का कहना है की पुलिस यहाँ डेड बॉडी खोज रही है, जबकि सोनम के जिन्दा होने की उम्मीद अभी भी है।

वहीं दूसरी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजा और सोनम हनीमून के लिए शिलांग नहीं, बल्कि श्रीलंका जाने वाले थे। राजा के भाई विपिन ने आरोप लगाया है कि शिलांग में एक बड़ा गैंग सक्रिय है, जो पुरुष पर्यटकों को मारकर उनकी पत्नियों या महिला साथियों को बेच देता है।विपिन ने स्थानीय पुलिस पर भी आरोप लगाया है कि वे मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।

Read More: दो विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा रहे भारतीय गेंदबाज ने लिया संन्यास, इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये दिया खास संदेश…देखें 

क्या सोनम का अपहरण हुआ है?

सोनम के पिता और परिजनों का दावा है कि सोनम का अपहरण हुआ है। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए CBI जांच की मांग की है।

सोनम का आखिरी बार कब और कहां संपर्क हुआ था?

सोनम आखिरी बार शिलॉन्ग में पति राजा रघुवंशी के साथ देखी गई थीं। राजा की मौत के बाद से सोनम का कोई पता नहीं चल पाया है।

क्या शिलॉन्ग पुलिस मामले की जांच कर रही है?

हाँ, लेकिन परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिस सोनम का अपहरण नहीं बल्कि शव की तलाश कर रही है और जांच में लापरवाही बरती जा रही है।

राजा और सोनम शिलॉन्ग क्यों गए थे?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वे हनीमून पर श्रीलंका जाने वाले थे लेकिन बाद में शिलॉन्ग पहुंचे, जहां यह रहस्यमयी घटना हुई।

क्या सोनम के अपहरण के पीछे कोई गैंग है?

राजा के भाई विपिन ने दावा किया है कि शिलॉन्ग में एक गैंग सक्रिय है, जो पर्यटकों को निशाना बनाकर सोनम का अपहरण जैसे मामलों को अंजाम देता है।