Reported By: Niharika sharma
,Railways Run 40 Percent Extra Trains
Summer Special Train: इंदौर। अप्रैल आ चुका है, लेकिन रेलवे ने अब तक इंदौर के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान नहीं किया है। फिलहाल, केवल इंदौर-पुणे वीकली स्पेशल ट्रेन चल रही है, जिसे जून तक चलाया जाएगा। इसके अलावा किसी अन्य शहर के लिए इंदौर से कोई स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई जा रही है। इधर, ज्यादातर नियमित ट्रेनों में वेटिंग का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।
इंदौर से हर साल आमतौर पर इंदौर-बांद्रा, इंदौर-पटना जैसी स्पेशल ट्रेनें चलती हैं। बीते कुछ समय से इंदौर-भिवानी, इंदौर-नई दिल्ली, इंदौर-जयपुर, इंदौर- हावड़ा के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलने की संभावना बनी है, क्योंकि इन रूटों पर अपेक्षाकृत ज्यादा यात्री मिलते हैं। हालांकि, इस साल होली स्पेशल ट्रेन के रूप में इंदौर को कई ट्रेनें मिलीं, जिन्हें यात्रियों का अच्छा प्रतिसाद भी मिला।
रेल पीआरओ का कहना है कि स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला पश्चिम रेलवे मुख्यालय को रेलवे बोर्ड के सहयोग से लेना है। इस संबंध में संभवतः अप्रैल में प्रक्रिया होगी। हालांकि मार्च में ही रेलवे को समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान कर देना चाहिए, ताकि यात्री पहले से उनमें बर्थ बुक करा सकें। ऐन मौके पर स्पेशल ट्रेन चलने से उनमें अपेक्षाकृत यात्री नहीं मिल पाते।