The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा शो में डांसिंग कॉप रंजीत सिंह का जलवा, ट्रैफिक अवेयरनेस के अनोखे अंदाज़ से जीता दिल
कपिल शर्मा शो में डांसिंग कॉप रंजीत सिंह का जलवा, ट्रैफिक अवेयरनेस के अनोखे अंदाज़ ..The Kapil Sharma Show: Dancing cop Ranjeet Singh
The Kapil Sharma Show | Image Source | IBC24
- कपिल शर्मा शो में रंजीत सिंह का जलवा,
- ट्रैफिक अवेयरनेस को मिला नया मंच,
- फिक कंट्रोल के अनोखे अंदाज़ से जीता दिल,
इंदौर: The Kapil Sharma Show: इंदौर शहर के चर्चित डांसिंग कॉप रंजीत सिंह ने एक बार फिर इंदौर का नाम रोशन किया है। ट्रैफिक कंट्रोल के अपने अनोखे डांसिंग स्टाइल के लिए मशहूर रंजीत सिंह हाल ही में लोकप्रिय कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में नज़र आए। शनिवार को प्रसारित हुए एपिसोड में उन्होंने न केवल दर्शकों को मनोरंजन से भरपूर अनुभव दिया बल्कि ट्रैफिक जागरूकता का भी मजबूत संदेश दिया।
The Kapil Sharma Show: शो के दौरान रंजीत सिंह ने बताया कि कैसे उन्होंने सड़क पर ट्रैफिक नियमों को पालन करवाने के लिए डांस को माध्यम बनाया। पहले रेड लाइट पर कोई रुकता नहीं था अब लोग ग्रीन लाइट होने के बाद भी मेरा डांस देखने के लिए रुक जाते हैं रंजीत ने मुस्कुराते हुए कहा। शो में मौजूद दर्शकों और कलाकारों ने भी उनके जज्बे की खूब सराहना की ।
The Kapil Sharma Show: रंजीत ने यह भी बताया कि उन्हें पुलिस में आने की प्रेरणा अपने पिता से मिली, जो खुद भी पुलिस फोर्स में थे।वही इसमें खास बात यह रही कि कपिल शर्मा ने खुद रंजीत सिंह को फोन कर शो में आने का न्योता दिया था और उनके आने-जाने की टिकट और होटल की पूरी व्यवस्था भी करवाई थी। रंजीत ने शो में कपिल से एक वादा भी लिया कि वे अपने मंच के ज़रिए ट्रैफिक अवेयरनेस को बढ़ावा देंगे।
Read More : Bhopal Gangwar: राजधानी में गैंगवॉर का खूनी खेल! गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे ने की खुलेआम गोलीबारी, युवक की मौत, असली निशाना था राजा खटीक
The Kapil Sharma Show: रंजीत सिंह की 17 वर्षों की कड़ी मेहनत और समर्पण का यह फल है कि आज वे न केवल इंदौर बल्कि पूरे देश में एक प्रेरणा बन चुके हैं। वही किसी ट्रैफिक पुलिस कर्मी को इस तरह का राष्ट्रीय मंच मिलना अपने आप में खास है ।

Facebook



