सिनेमा घरों में धूम मचा रही द केरल स्टोरी, यहां अगले 7 दिनों विशेष स्क्रीनिंग के जरिए दिखाई जा रही फिल्म

The Kerala Story film show in Indore : इंदौर में भारतीय जनता युवा मोर्चे द्वारा कार्यकर्ताओं, युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से अगले 7 दिनों तक यह फिल्म दिखाई जायेगी। विधानसभा वार यह फिल्म दिखाई जाएगी और इसकी शुरुआत आज से हो गई।

सिनेमा घरों में धूम मचा रही द केरल स्टोरी, यहां अगले 7 दिनों विशेष स्क्रीनिंग के जरिए दिखाई जा रही फिल्म

'The Kerala Story' to be screened at FTII

Modified Date: May 8, 2023 / 05:34 pm IST
Published Date: May 8, 2023 5:33 pm IST

इंदौर। धर्मांतरण और लव जिहाद जैसे गंभीर विषय पर बनीं फिल्म द केरल स्टोरी इस समय धूम मचा रही है। फिल्म के सारे शो हाउसफुल जा रहे हैं। हालांकि फिल्म को लेकर राजनीति भी गरमाई हुई है। इंदौर में भारतीय जनता युवा मोर्चे द्वारा कार्यकर्ताओं, युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से अगले 7 दिनों तक यह फिल्म दिखाई जायेगी। विधानसभा वार यह फिल्म दिखाई जाएगी और इसकी शुरुआत आज से हो गई।

बता दें कि द केरल स्टोरी फिल्म की कहानी सत्य घटनाओं पर आधारित है। कन्ट्रोवर्शियल सब्जेक्ट होने के कारण फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट देखा जा रहा है। इंदौर में भाजपा युवा मोर्चा ने शहर के अलग अलग सिनेमाघरों में फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की जा रही है। अगले सात दिनों तक अलग अलग विधानसभा क्षेत्र में फिल्म के विशेष शो रखे जा रहे हैं।

read more: RAIPUR NEWS : मानवाधिकार आयोग की संयुक्त सचिव बनाई गई शुभ्रा पचौरी, ADJ केपीएस भदौरिया को बनाया गया छग लोक सेवा आयोग का उप सचिव 

 ⁠

युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा का कहना है कि फिल्म में वो सच्चाई दिखाई गई है जिसको लेकर कोई बात नहीं करता। इसलिए अब कार्यकर्ताओं, युवाओं को जागरूक करना ही एकमात्र विकल्प है। भाजपा युवा मोर्चा 7 दिनों तक द केरला स्टोरी दिखाने को अभियान की तरह चलाएगा। युवाओं और खासतौर से महिलाओं, युवतियों को जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष स्क्रीनिंग की जा रही है। इसका असर भी दिख रहा है। वहीं फिल्म देखने आने वाली युवतियां, उनके अभिभावक भी बेहद प्रभावित नजर आ रहे हैं।

read more: राजधानी में 200 लड़कियों ने थामी हाथ में बंदूक, शिविर में हथियार चलाने की दी गई ट्रेनिंग 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com