MP IPS News: वरिष्ठ IPS की प्रदेश में फिर हुई वापसी, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे, PHQ ने क्यों भेजा था केंद्र को पत्र जानें?

IPS Srinivas Verma: वर्मा फिलहाल हैदराबाद अकादमी में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ थे। इससे पहले वह लंबे समय तक सीआईडी में संयुक्त निदेशक के पद पर रहे हैं।

MP IPS News: वरिष्ठ IPS की प्रदेश में फिर हुई वापसी, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे, PHQ ने क्यों भेजा था केंद्र को पत्र जानें?

MP IPS News, image source: ibc24

Modified Date: November 28, 2025 / 12:09 am IST
Published Date: November 27, 2025 11:58 pm IST
HIGHLIGHTS
  • IPS श्रीनिवास वर्मा की मध्य प्रदेश में वापसी
  • केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे श्रीनिवास वर्मा
  • मध्यप्रदेश कैडर के 1997 बैच के अफसर है डी श्रीनिवास वर्मा

भोपाल: MP IPS News, मध्य प्रदेश के 1997 बैच के आईपीएस अफसर डी. श्रीनिवास वर्मा भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आ गए हैं। उन्हें वापस बुलाने के लिए पीएचक्यू ने राज्य सरकार के जरिए केंद्र को पत्र भेजा था। वर्मा फिलहाल हैदराबाद अकादमी में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ थे। इससे पहले वह लंबे समय तक सीआईडी में संयुक्त निदेशक के पद पर रहे हैं।

माना जा रहा है कि राज्य सरकार के पत्र के आधार पर केंद्र ने उन्हें रिलीव कर दिया है। उनके दिसंबर में ज्वॉइन करने के पूरे आसार हैं।

 ⁠

नए साल में कई वरिष्ठ अधिकारी होंगे रिटायर

मध्य प्रदेश के कई वरिष्ठ अधिकारी अगले साल रिटायर होने वाले हैं। साल 2026 में जून में संजीव समी रिटायर होंगे। वह अभी स्पेशल डीजी टेलीकॉम के पद पर पदस्थ हैं। अगस्त महीने में अजय कुमार शर्मा रिटायर होंगे। वह वर्तमान में मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में स्पेशल डीजी के पद पर पदस्थ हैं। दिल्ली में पदस्थ एनसीआरबी के डायरेक्टर आलोक रंजन भी जुलाई में रिटायर हो जाएंगे। हालांकि उससे पहले सीआईडी में स्पेशल डीजी पवन श्रीवास्तव रिटायर हो रहे हैं। वहीं दिल्ली में डीजी आरपीएफ सोनाली मिश्रा भी साल 2026 अक्टूबर में रिटायर होंगी।

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com