MP News
भोपाल: MP News बदमाशों के खौफनाक आतंक मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की है। जहां तमाम प्रशासनिक मशीनरी होने के बावजूद बदमाशों का आतंक जारी है। पहला मामला मिसरोद थाना क्षेत्र के एक कैफे की है, जहां 2 दर्जन से ज्यादा नकाबपोश बदमाशों ने तलवार और डंडों से यहां भारी तोड़फोड़ की। हैवानियत का दूसरा मामला निशातपुरा की है। जहां एक बन्द कमरे में तीन युवकों को निर्वस्त्र कर बदमाश उसे बेल्ट से बुरी तरह पीट रहे हैं। वहीं तीसरी घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र के राजा भोज परिसर की है। जहां बुधवार रात को 6 बदमाशों का उत्पात देखने को मिला। चाकू लहराते बदमाशों ने इलाके में गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की। मामला सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और दो मिसरोद और गांधीनगर के आरोपियों की धरपकड़ कर उनका जुलूस निकाला। उठक- बैठक कराई। इस दौरान आरोपी कान पकड़कर उठक- बैठक करते हुए – पुलिस हमारी बाप है अपराध करना पाप है कहते नजर आए।
MP News बदमाशों के आतंक और खराब पुलिसिंग के ये मामले केवल भोेपाल से ही नहीं आए। बल्कि सूबे के अलग-अलग इलाकों मेें वारदातें होती रही हैं। पिछले दिनों मुरैना मेें भी बदमाशों ने जय तोमर नामक एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला था।
राजधानी भोपाल समेत एमपी में बढ़ते अपराधों के चलते कांग्रेस आक्रामक है और सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है, तो बीजेपी सरकार का दावा है कि कोई भी दोषी बख्शे नहीं जाएंगे।
कुलमिलाकर जिस तरह से मध्यप्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से आए दिनों बदमाशों के आतंक, गुंडागर्दी, मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं। उससे कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में सवाल ये है कि- आखिर पुलिस क्या कर रही है?क्या अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं रह गया है? सवाल ये भी कि-क्या एमपी पुलिस के लचर रवैये से सरकार की सुशासन वाली छवि धूमिल नहीं हो रही है?