CG Congress Protest/Image Source: INC Chhattisgarh X
रायपुर: CG Congress Protest: मनरेगा के नाम में बदलाव को लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस ने इसे गरीबों और मजदूरों के अधिकारों पर हमला बताते हुए सड़क पर उतरकर विरोध दर्ज कराया। इसी कड़ी में कांग्रेस की मनरेगा बचाओ पदयात्रा का समापन रायपुर के पुराने विधानसभा चौक में किया गया।
यह पदयात्रा चंदखुरी स्थित माता कौशल्या धाम से शुरू हुई, जो करीब 8 किलोमीटर का सफर तय करते हुए पुराने विधानसभा चौक तक पहुंची। पदयात्रा का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया ने किया। बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक पदयात्रा में शामिल हुए।
CG Congress Protest: कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि केंद्र सरकार मनरेगा को कमजोर करने की साजिश कर रही है और उसका नाम बदलकर मजदूरों व ग्रामीणों के अधिकारों पर चोट की जा रही है। कांग्रेस ने साफ किया है कि मनरेगा से किसी भी तरह की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान के तहत निकली इस पदयात्रा में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार के फैसले का विरोध करते हुए कहा कि मनरेगा गरीबों की जीवनरेखा है और इसे कमजोर करने की कोशिश की जा रही है।
वहीं, भाजपा ने कांग्रेस के इस प्रदर्शन को सिरे से खारिज किया है। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पांच साल तक कांग्रेस ने सिर्फ खाया-पिया है, अब अच्छा है कि पैदल चलकर उसे पचा ले। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है और जनता के हितों से उसे कोई मतलब नहीं है। मंत्री ने दावा किया कि सरकार ने ग्रामीण विकास से जुड़े कार्यों का लगातार विस्तार किया है।
CG Congress Protest: भाजपा विधायक सुनील सोनी ने भी कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस स्पष्ट करे कि उसे दिक्कत किस बात से है भगवान राम के नाम से, ग्रामीणों को अधिक काम मिलने से, सीधे खाते में पैसा पहुंचने से या भ्रष्टाचार खत्म होने से। उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस दिल्ली में बैठे नेताओं को खुश करने के लिए बिना मुद्दे के आंदोलन कर रही है।मनरेगा को लेकर शुरू हुआ यह सियासी संग्राम आने वाले दिनों में और तेज़ होने के संकेत दे रहा है। कांग्रेस जहां इसे गरीबों के हक़ की लड़ाई बता रही है, वहीं भाजपा इसे राजनीतिक ड्रामा करार दे रही है।