Lok Sabha Election 2024: मोदी का परिवार’..MP में तकरार! क्या मोदी की छवि पूरे बीजेपी और सरकार के कामकाज पर भारी है?

Lok Sabha Election 2024: मोदी का परिवार'..MP में तकरार! क्या मोदी की छवि पूरे बीजेपी और सरकार के कामकाज पर भारी है?

  •  
  • Publish Date - March 4, 2024 / 11:59 PM IST,
    Updated On - March 4, 2024 / 11:59 PM IST

भोपाल: लालू की ललकार पर भाजपा का पलटवार परिवार पर खिंची तलवार कल लालू प्रसाद यादव ने मोदी के परिवार पर तंज किया। तो जवाब में बीजेपी ने एक अनूठा और चुनावी महाअभियान छेड़ दिया है और इस पर मध्यप्रदेश की सिय़ासत गर्मा गई है। जी हां मोदी के परिवार को कांग्रेस डिक्टेटरशिप बता रही है तो मोदी के परिवार पर MP में क्यों तकरार हो रही है। आज इसी मुद्दे पर चर्चा करेंगे। खास मेहमानों से जवाब लेंगे।

Read More: Romantic Love Shayari: हिंदी में ट्रू लव शायरी, बेस्ट लव स्टेटस, गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के लिए लव शायरी, देखें 

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव के पीएम पर दिये विवादित बयान के बाद पूरे देश में सियासी घमासान छिड़ गया है। लालू ने पीएम के परिवार छोड़ने पर सवाल उठाये। उनकी मां की मौत में बेटे का फर्ज न निभाने का आरोप लगाकर चुनावी सियासत को और तपिश दे दी है। उधर प्रधानमंत्री मोदी ने RJD चीफ लालू पर जमकर पलटवार किया। उन्होने कहा कि मेरा जीवन खुली किताब है। एक सपना लेकर बचपन में घर छोड़ा था कि मैं देशवासियों के लिए जिउंगा। मेरा पल-पल सिर्फ आपके लिए होगा।

Read More: Lok Sabha Election 2024: BJP का गेम ऑन..Congress का क्या है प्लान? क्या नए उम्मीदवारों पर दांव लगाएगी कांग्रेस? 

लालू के इस बयान की बीजेपी खेमे से कड़ी निंदा की जा रही है। बीजेपी नेता मोदी के अपमान को देश का अपमान बता रहे हैं। लालू के जवाब में बीजेपी ने पूरे देश में “मोदी का परिवार” महाअभियान छेड़ दिया है। जेपी नड्डा से लेकर अमित शाह तक मोहन यादव से लेकर विष्णुदेव साय तक और वीडी शर्मा से लेकर शिवराज सिंह चौहान तक देशभर के सभी बड़े नेताओं ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर नाम के आगे मोदी का परिवार शब्द जोड़ कर मोदी का परिवार महाअभियान की शुरूआत कर दी है। तो वहीं कांग्रेस लालू के बचाव में पीएम मोदी पर हमले पर हमले कर रही है।

Read More: Desi Sexy Bhabhi Hot Video : लाल ब्रा पहनकर छत पर देसी भाभी ने दिखाई अपनी अदाएं, Sexy वीडियो देख खो बैठेंगे अपनी सुध-बुध 

2019 के लोकसभा चुनाव के पहले राहुल गांधी के चौकीदार चोर है के नारे के जवाब में भाजपा ने मैं भी चौकीदार अभियान चलाया था और अब 2024 में एक बार फिर बीजेपी ने लालू के जवाब में मोदी का परिवार का चुनाबी नारा दिया है। ज़ाहिर है गाली को ताली में बदलने का माद्दा रखने वाले मोदी की बीजेपी अब इस नारे को जन जन तक भी पहुंचाएगी। देखना यह है कि लालू के मोदी पर निजी हमले पर देश की जनता किसका समर्थन करेगी।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें