Home » Madhya Pradesh » It is raining in many districts of madhya pradesh: India News Today 19 March Live Update
CG weather update
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस के सत्ता में आने पर पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का वादा किया है। राज्य के नरसिंहपुर जिले में कांग्रेस की जनसभा हुई। इस जनसभा में प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने भाजपा सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की। वहीं कांग्रेस की 15 माह की सरकार के दौरान किए गए कामों का ब्यौरा भी दिया। साथ ही वादा किया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा।
भिंड- लाडली बहना योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई
महिला बाल विकास विभाग के 2 अधिकारी की सेवा समाप्त
जिला समन्वय अधिकारी रोहित शर्मा की सेवा समाप्त
बरोही ब्लॉक समन्वय अधिकारी सुमित तिवारी की भी सेवा समाप्त
कलेक्टर सतीश कुमार एस ने की कार्रवाई
छतरपुर में आबकारी विभाग द्वारा 1 करोड़ 15 लाख रुपए कीमत की 3900 अंग्रेजी शराब की भारी बोतलों पर बुलडोजर चलवा कर नष्ट किया गया। छतरपुर में यह बड़ी कार्रवाई उन शराब की बोतलों पर की गई है जो शासकीय वेयरहाउस में एक्सपायरी डेट की हो गई थी और साथ ही उन शराब की बोतलों को भी नष्ट किया गया जिन्हे न्यायालय के द्वारा जप्त करके शासकीय कस्टडी में रखवाया गया था। इनमें कुछ बोतलें बिना लेबल वाली भी थीं। छतरपुर कलेक्टर के निर्देश पर SDM विनय द्विवेदी के साथ आबकारी DEO भीम राव,ADO हसन गोहिया,इंस्पेक्टर अजय वर्मा के सामने नष्टीकरण की कार्यवाही की गई।
रचनात्मकता के नाम पर दुर्व्यवहार और अशिष्टता बर्दाश्त नहीं की जा सकती। ओटीटी पर अश्लील कंटेंट बढ़ने की शिकायतों पर सरकार गंभीर यदि इस संबंध में नियमों में कोई बदलाव करने की जरूरत पड़ी तो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय उस दिशा में पीछे नहीं हटेगा। अश्लीलता और गाली-गलौज रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी: सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर
Abuse & rudeness in the name of creativity cannot be tolerated. Govt serious about complaints on increasing obscene content on OTT. If there is a need to make any changes in rules regarding this, I&B Ministry will not back down in that direction. Strict action will be taken to… https://t.co/UIUYolnhQR pic.twitter.com/sNwb5HDp6Y
— ANI (@ANI) March 19, 2023
गुजरात | दुर्भाग्य से, हमारे यहां शिक्षा प्रणाली को विचारधारा से जोड़कर देखने का चलन है। लेकिन हमारे पीएम द्वारा लाई गई शिक्षा नीति पर किसी को आपत्ति नहीं हो सकती... हमारी नई शिक्षा नीति में भारतीय युवाओं को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार करने की क्षमता है: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में
Gujarat | Unfortunately, we have a trend of viewing education system associated with ideology. But no one could object to the education policy brought by our PM...Our new education policy has potential to prepare Indian youth to compete on a global level: Union Home Minister Amit… https://t.co/peHpvTxWUs pic.twitter.com/yAGUlpW5NT
— ANI (@ANI) March 19, 2023
पंजाब पुलिस कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए काम करती है। मामले में आगे की कार्रवाई भी कानून के तहत की जाएगी, सबके पास उनके कानूनी अधिकार हैं और वे इनका लाभ उठा सकते हैं। अमृतपाल सिंह इस मामले में वांछित है और उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है: IG सुखचैन सिंह गिल, पंजाब pic.twitter.com/tXiSAGD2Ef
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2023
जम्मू-कश्मीर: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में 10 लाख स्क्वायर फीट एरिया शॉपिंग मॉल का शिलान्यास किया।
जम्मू-कश्मीर: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में 10 लाख स्क्वायर फीट एरिया शॉपिंग मॉल का शिलान्यास किया। pic.twitter.com/9BILitGKxE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2023
कॉनमैन किरण पटेल के मामले में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और चूक के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मामला दर्ज कर लिया गया है, और जांच की जा रही है: विजय कुमार, ADGP कश्मीर
कॉनमैन किरण पटेल के मामले में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और चूक के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मामला दर्ज कर लिया गया है, और जांच की जा रही है: विजय कुमार, ADGP कश्मीर pic.twitter.com/KaoPBJBP3S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2023
जब देश की आजादी के 100 साल होंगे, उस वक्त भारत विश्व में हर क्षेत्र में प्रथम हो, इस प्रकार के महान भारत की रचना करना हमारा संकल्प हो। PM ने एक संकल्प से सिद्धी के 25 साल अमृत काल के वर्णित किए हैं: गुजरात सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
जब देश की आजादी के 100 साल होंगे, उस वक्त भारत विश्व में हर क्षेत्र में प्रथम हो, इस प्रकार के महान भारत की रचना करना हमारा संकल्प हो। PM ने एक संकल्प से सिद्धी के 25 साल अमृत काल के वर्णित किए हैं: गुजरात सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह pic.twitter.com/8aSH898dH0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2023
पंजाब पुलिस कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए काम करती है। मामले में आगे की कार्रवाई भी कानून के तहत की जाएगी, सबके पास उनके कानूनी अधिकार हैं और वे इनका लाभ उठा सकते हैं। अमृतपाल सिंह इस मामले में वांछित है और उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है: IG सुखचैन सिंह गिल, पंजाब
पंजाब पुलिस कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए काम करती है। मामले में आगे की कार्रवाई भी कानून के तहत की जाएगी, सबके पास उनके कानूनी अधिकार हैं और वे इनका लाभ उठा सकते हैं। अमृतपाल सिंह इस मामले में वांछित है और उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है: IG सुखचैन सिंह गिल, पंजाब pic.twitter.com/tXiSAGD2Ef
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2023
मुरैना । रजक समाज के लोगों ने नेशनल हाईवे 44 पर किया चक्का जाम
सरकार से रजक समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने की कर रहे मांग
रजक समाज के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में हजारों लोगों ने किया चक्का जाम
भोपाल, सीहोर और रायसेन में रजक समाज को अनुसूचित जाति में किया गया शामिल
प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को रजक समाज के लोगों ने सौंपा ज्ञापन
1 घंटे से नेशनल हाईवे पर लगा है जाम
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद
रायपुर । पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा का आरोप
कांग्रेस सरकार बाघों पर 183 करोड़ खर्च की
मामले पर वन मंत्री मो. अकबर ने कहा
BJP सरकार में भी राशि खर्च होती थी
BJP सरकार 4 वर्षों में 229 करोड़ रु खर्च की
गागड़ा आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान पर झांके
Chandigarh : पंजाब में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके संगठन 'वारिस पंजाब दे' से जुड़े लोगों के खिलाफ जारी पुलिस के तलाशी अभियान के बीच मोबाइल इंटरनेट पर रोक को 20 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। राज्य सरकार ने कहा कि 20 मार्च तक बैंकिंग व मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर सभी एसएमएस सेवाएं भी बंद रहेंगी।
Chandigarh : 'भगोड़ा' घोषित किए गए खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने कहा है कि उनका बेटा गिरफ्तार हो चुका है और पंजाब पुलिस झूठ बोल रही है कि वह फरार है। उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि पुलिस उसे कोर्ट में पेश करे ताकि हम भी कानूनी कदम उठा सकें।" उन्होंने पंजाब पुलिस की कार्रवाई को 'अनुचित' बताया।
दिल्ली : रात के समय एक युवती को पीटते और उसे जबरन कैब में बिठाते एक शख्स का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की है। पुलिस ने बताया, "दो लड़कों और एक लड़की ने रोहिणी से विकासपुरी के लिए उबर कैब...बुक की। रास्ते में दोनों में कहासुनी और हाथापाई हो गई...लड़की वहां से जाना चाहती थी।"
Raipur : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार को एक बड़ी धर्मसभा हुई। विश्व हिंदू परिषद की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में ईसाई धर्म स्वीकार कर चुके 21 परिवारों ने घर वापसी की। साधु-संतों ने घर वापसी करने वाले परिवारों का भगवा गमछा पहनाकर और श्रीफल भेंट कर स्वागत किया।
ऑस्ट्रेलिया में भीषण गर्मी के बीच डार्लिंग नदी में लाखों मछलियां मरी हुई मिली हैं जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। अधिकारियों ने कहा है कि ऑक्सीजन की मात्रा कम होने से बड़े पैमाने पर मछलियों की मौत हुई है। अधिकारियों ने इस सप्ताह के अंत में नदी में ऑक्सीजन लेवल और घटने की चेतावनी दी है।
Mumbai : डिपॉज़िटरी के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने भारतीय शेयर बाज़ार में इस महीने (मार्च) में अबतक 11,495 करोड़ का निवेश किया है। इसमें अदाणी समूह की कंपनियों में अमेरिका स्थित जीक्यूजी पार्टनर्स के बड़े निवेश का प्रमुख योगदान है। गौरतलब है कि इस साल अब तक एफपीआई भारतीय शेयर बाज़ार से कुल 22,651 करोड़ निकाल चुके हैं।
Mumbai :बीएसई पर सूचीबद्ध 10 सबसे मूल्यवान घरेलू कंपनियों का बाज़ार पूंजीकरण पिछले सप्ताह 2.09 लाख करोड़ घटा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज़ को बाज़ार पूंजीकरण में सर्वाधिक 67,722.33 करोड़ का घाटा हुआ जबकि टीसीएस के बाज़ार पूंजीकरण में 55,654.17 करोड़ की गिरावट दर्ज हुई। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह सेंसेक्स में 1,145.23 अंक यानी 1.93% की गिरावट दर्ज की गई थी।
Ranchi : झारखंड में एच3एन2 इन्फ्लुएंज़ा वायरस का पहला मामला सामने आया है, राज्य में 68 वर्षीय एक महिला इस वायरस से संक्रमित मिली हैं। महिला को सर्दी और बुखार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पूर्वी सिंहभूम ज़िले के सिविल सर्जन डॉक्टर जुझार मांझी ने बताया कि महिला अलग वार्ड में हैं और उनकी निगरानी की जा रही है।
Kolkata : बीएसएफ ने बांग्लादेश से तस्करी कर भारत लाए जा रहे कुल 4.6 किलोग्राम वज़नी सोने के 40 बिस्किट ज़ब्त किए हैं जिनकी कीमत करीब 2.78 करोड़ है। इनपुट के आधार पर बीएसएफ ने मछली ला रहे एक ट्रक की तलाशी ली थी जिसमें से ये बिस्किट ज़ब्त किए गए हैं। इस सिलसिले में एक बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा गया है।
Bhopal: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार को नरसिंहपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर 500 में गैस सिलिंडर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि वह महिलाओं को 1,000/माह देंगे लेकिन कांग्रेस की सरकार आएगी तो हम महिलाओं को 1,500/माह देंगे।"
Jalandhar : पंजाब के डीआईजी स्वप्न शर्मा ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के पुलिस से बचकर भागने के बाद कहा है कि पीछा करते समय 5-6 बाइक चालक पुलिस को भटकाने के लिए बीच में आए थे। उन्होंने कहा, "पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से...उनके कुछ संबंध हैं।" वहीं, पुलिस ने वह कार ज़ब्त कर ली है जिससे अमृतपाल सिंह भागा था।
Mumbai: एक टेक कंपनी की 42-वर्षीय सीईओ राजलक्ष्मी को वर्ली में जॉगिंग के समय रविवार को एक तेज़ रफ्तार कार ने टक्कर मार दी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ड्राइवर की पहचान 23-वर्षीय सुमेर मर्चेंट के तौर पर हुई है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। राजलक्ष्मी के सिर में गंभीर चोटें आईं थी।
Delhi : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली-अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रियों से ट्रेन का फीडबैक लेने का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। वैष्णव ने पूछा, "ट्रेन आज तो अच्छी लग रही होगी...बाकी दिनों में साफ लगती है? टॉयलेट साफ हैं?" जवाब में एक यात्री ने कहा, "रेगुलर सफाई रहती है।" जबकि अन्य यात्री ने कहा, "टॉयलेट भी साफ हैं।"
Delhi : DC ने 31 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2023 से पहले रविवार को अपनी नई जर्सी लॉन्च की। नई जर्सी में कंधे का हिस्सा और स्लिव्स लाल रंग का है जबकि जर्सी का अगला और पिछला भाग नीले रंग का है। आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच 1 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) से होगा।
India News Today 19 March Live Update : भोपाल । राज्य के कई इलाकों में रिमझिम बारिश हो रही है। बारिश का असर राजधानी भोपाल सहित आस पास के ग्रामीण इलाकों में भी दिख रहा है। बारिश के संबंध में मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया था। अगले 2 दिन बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत में 18-20 मार्च के बीच बारिश, आंधी तूफान और ओलावृष्टि होने जा रही है। इसके अलावा, 18-19 मार्च को मध्य भारत, पश्चिम भारत और दक्षिण भारत में भी बारिश व ओलावृष्टि देखने को मिलेगी। 19-22 मार्च के दौरान नॉर्थईस्ट राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस के सत्ता में आने पर पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का वादा किया है। राज्य के नरसिंहपुर जिले में कांग्रेस की जनसभा हुई। इस जनसभा में प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने भाजपा सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की। वहीं कांग्रेस की 15 माह की सरकार के दौरान किए गए कामों का ब्यौरा भी दिया। साथ ही वादा किया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा।
भिंड- लाडली बहना योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई
महिला बाल विकास विभाग के 2 अधिकारी की सेवा समाप्त
जिला समन्वय अधिकारी रोहित शर्मा की सेवा समाप्त
बरोही ब्लॉक समन्वय अधिकारी सुमित तिवारी की भी सेवा समाप्त
कलेक्टर सतीश कुमार एस ने की कार्रवाई
छतरपुर में आबकारी विभाग द्वारा 1 करोड़ 15 लाख रुपए कीमत की 3900 अंग्रेजी शराब की भारी बोतलों पर बुलडोजर चलवा कर नष्ट किया गया। छतरपुर में यह बड़ी कार्रवाई उन शराब की बोतलों पर की गई है जो शासकीय वेयरहाउस में एक्सपायरी डेट की हो गई थी और साथ ही उन शराब की बोतलों को भी नष्ट किया गया जिन्हे न्यायालय के द्वारा जप्त करके शासकीय कस्टडी में रखवाया गया था। इनमें कुछ बोतलें बिना लेबल वाली भी थीं। छतरपुर कलेक्टर के निर्देश पर SDM विनय द्विवेदी के साथ आबकारी DEO भीम राव,ADO हसन गोहिया,इंस्पेक्टर अजय वर्मा के सामने नष्टीकरण की कार्यवाही की गई।
रचनात्मकता के नाम पर दुर्व्यवहार और अशिष्टता बर्दाश्त नहीं की जा सकती। ओटीटी पर अश्लील कंटेंट बढ़ने की शिकायतों पर सरकार गंभीर यदि इस संबंध में नियमों में कोई बदलाव करने की जरूरत पड़ी तो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय उस दिशा में पीछे नहीं हटेगा। अश्लीलता और गाली-गलौज रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी: सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर
Abuse & rudeness in the name of creativity cannot be tolerated. Govt serious about complaints on increasing obscene content on OTT. If there is a need to make any changes in rules regarding this, I&B Ministry will not back down in that direction. Strict action will be taken to… https://t.co/UIUYolnhQR pic.twitter.com/sNwb5HDp6Y
— ANI (@ANI) March 19, 2023
गुजरात | दुर्भाग्य से, हमारे यहां शिक्षा प्रणाली को विचारधारा से जोड़कर देखने का चलन है। लेकिन हमारे पीएम द्वारा लाई गई शिक्षा नीति पर किसी को आपत्ति नहीं हो सकती... हमारी नई शिक्षा नीति में भारतीय युवाओं को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार करने की क्षमता है: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में
Gujarat | Unfortunately, we have a trend of viewing education system associated with ideology. But no one could object to the education policy brought by our PM...Our new education policy has potential to prepare Indian youth to compete on a global level: Union Home Minister Amit… https://t.co/peHpvTxWUs pic.twitter.com/yAGUlpW5NT
— ANI (@ANI) March 19, 2023
पंजाब पुलिस कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए काम करती है। मामले में आगे की कार्रवाई भी कानून के तहत की जाएगी, सबके पास उनके कानूनी अधिकार हैं और वे इनका लाभ उठा सकते हैं। अमृतपाल सिंह इस मामले में वांछित है और उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है: IG सुखचैन सिंह गिल, पंजाब pic.twitter.com/tXiSAGD2Ef
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2023
जम्मू-कश्मीर: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में 10 लाख स्क्वायर फीट एरिया शॉपिंग मॉल का शिलान्यास किया।
जम्मू-कश्मीर: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में 10 लाख स्क्वायर फीट एरिया शॉपिंग मॉल का शिलान्यास किया। pic.twitter.com/9BILitGKxE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2023
कॉनमैन किरण पटेल के मामले में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और चूक के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मामला दर्ज कर लिया गया है, और जांच की जा रही है: विजय कुमार, ADGP कश्मीर
कॉनमैन किरण पटेल के मामले में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और चूक के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मामला दर्ज कर लिया गया है, और जांच की जा रही है: विजय कुमार, ADGP कश्मीर pic.twitter.com/KaoPBJBP3S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2023
जब देश की आजादी के 100 साल होंगे, उस वक्त भारत विश्व में हर क्षेत्र में प्रथम हो, इस प्रकार के महान भारत की रचना करना हमारा संकल्प हो। PM ने एक संकल्प से सिद्धी के 25 साल अमृत काल के वर्णित किए हैं: गुजरात सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
जब देश की आजादी के 100 साल होंगे, उस वक्त भारत विश्व में हर क्षेत्र में प्रथम हो, इस प्रकार के महान भारत की रचना करना हमारा संकल्प हो। PM ने एक संकल्प से सिद्धी के 25 साल अमृत काल के वर्णित किए हैं: गुजरात सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह pic.twitter.com/8aSH898dH0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2023
पंजाब पुलिस कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए काम करती है। मामले में आगे की कार्रवाई भी कानून के तहत की जाएगी, सबके पास उनके कानूनी अधिकार हैं और वे इनका लाभ उठा सकते हैं। अमृतपाल सिंह इस मामले में वांछित है और उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है: IG सुखचैन सिंह गिल, पंजाब
पंजाब पुलिस कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए काम करती है। मामले में आगे की कार्रवाई भी कानून के तहत की जाएगी, सबके पास उनके कानूनी अधिकार हैं और वे इनका लाभ उठा सकते हैं। अमृतपाल सिंह इस मामले में वांछित है और उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है: IG सुखचैन सिंह गिल, पंजाब pic.twitter.com/tXiSAGD2Ef
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2023
मुरैना । रजक समाज के लोगों ने नेशनल हाईवे 44 पर किया चक्का जाम
सरकार से रजक समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने की कर रहे मांग
रजक समाज के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में हजारों लोगों ने किया चक्का जाम
भोपाल, सीहोर और रायसेन में रजक समाज को अनुसूचित जाति में किया गया शामिल
प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को रजक समाज के लोगों ने सौंपा ज्ञापन
1 घंटे से नेशनल हाईवे पर लगा है जाम
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद
रायपुर । पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा का आरोप
कांग्रेस सरकार बाघों पर 183 करोड़ खर्च की
मामले पर वन मंत्री मो. अकबर ने कहा
BJP सरकार में भी राशि खर्च होती थी
BJP सरकार 4 वर्षों में 229 करोड़ रु खर्च की
गागड़ा आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान पर झांके
Chandigarh : पंजाब में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके संगठन 'वारिस पंजाब दे' से जुड़े लोगों के खिलाफ जारी पुलिस के तलाशी अभियान के बीच मोबाइल इंटरनेट पर रोक को 20 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। राज्य सरकार ने कहा कि 20 मार्च तक बैंकिंग व मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर सभी एसएमएस सेवाएं भी बंद रहेंगी।
Chandigarh : 'भगोड़ा' घोषित किए गए खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने कहा है कि उनका बेटा गिरफ्तार हो चुका है और पंजाब पुलिस झूठ बोल रही है कि वह फरार है। उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि पुलिस उसे कोर्ट में पेश करे ताकि हम भी कानूनी कदम उठा सकें।" उन्होंने पंजाब पुलिस की कार्रवाई को 'अनुचित' बताया।
दिल्ली : रात के समय एक युवती को पीटते और उसे जबरन कैब में बिठाते एक शख्स का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की है। पुलिस ने बताया, "दो लड़कों और एक लड़की ने रोहिणी से विकासपुरी के लिए उबर कैब...बुक की। रास्ते में दोनों में कहासुनी और हाथापाई हो गई...लड़की वहां से जाना चाहती थी।"
Raipur : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार को एक बड़ी धर्मसभा हुई। विश्व हिंदू परिषद की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में ईसाई धर्म स्वीकार कर चुके 21 परिवारों ने घर वापसी की। साधु-संतों ने घर वापसी करने वाले परिवारों का भगवा गमछा पहनाकर और श्रीफल भेंट कर स्वागत किया।
ऑस्ट्रेलिया में भीषण गर्मी के बीच डार्लिंग नदी में लाखों मछलियां मरी हुई मिली हैं जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। अधिकारियों ने कहा है कि ऑक्सीजन की मात्रा कम होने से बड़े पैमाने पर मछलियों की मौत हुई है। अधिकारियों ने इस सप्ताह के अंत में नदी में ऑक्सीजन लेवल और घटने की चेतावनी दी है।
Mumbai : डिपॉज़िटरी के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने भारतीय शेयर बाज़ार में इस महीने (मार्च) में अबतक 11,495 करोड़ का निवेश किया है। इसमें अदाणी समूह की कंपनियों में अमेरिका स्थित जीक्यूजी पार्टनर्स के बड़े निवेश का प्रमुख योगदान है। गौरतलब है कि इस साल अब तक एफपीआई भारतीय शेयर बाज़ार से कुल 22,651 करोड़ निकाल चुके हैं।
Mumbai :बीएसई पर सूचीबद्ध 10 सबसे मूल्यवान घरेलू कंपनियों का बाज़ार पूंजीकरण पिछले सप्ताह 2.09 लाख करोड़ घटा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज़ को बाज़ार पूंजीकरण में सर्वाधिक 67,722.33 करोड़ का घाटा हुआ जबकि टीसीएस के बाज़ार पूंजीकरण में 55,654.17 करोड़ की गिरावट दर्ज हुई। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह सेंसेक्स में 1,145.23 अंक यानी 1.93% की गिरावट दर्ज की गई थी।
Ranchi : झारखंड में एच3एन2 इन्फ्लुएंज़ा वायरस का पहला मामला सामने आया है, राज्य में 68 वर्षीय एक महिला इस वायरस से संक्रमित मिली हैं। महिला को सर्दी और बुखार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पूर्वी सिंहभूम ज़िले के सिविल सर्जन डॉक्टर जुझार मांझी ने बताया कि महिला अलग वार्ड में हैं और उनकी निगरानी की जा रही है।
Kolkata : बीएसएफ ने बांग्लादेश से तस्करी कर भारत लाए जा रहे कुल 4.6 किलोग्राम वज़नी सोने के 40 बिस्किट ज़ब्त किए हैं जिनकी कीमत करीब 2.78 करोड़ है। इनपुट के आधार पर बीएसएफ ने मछली ला रहे एक ट्रक की तलाशी ली थी जिसमें से ये बिस्किट ज़ब्त किए गए हैं। इस सिलसिले में एक बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा गया है।
Bhopal: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार को नरसिंहपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर 500 में गैस सिलिंडर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि वह महिलाओं को 1,000/माह देंगे लेकिन कांग्रेस की सरकार आएगी तो हम महिलाओं को 1,500/माह देंगे।"
Jalandhar : पंजाब के डीआईजी स्वप्न शर्मा ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के पुलिस से बचकर भागने के बाद कहा है कि पीछा करते समय 5-6 बाइक चालक पुलिस को भटकाने के लिए बीच में आए थे। उन्होंने कहा, "पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से...उनके कुछ संबंध हैं।" वहीं, पुलिस ने वह कार ज़ब्त कर ली है जिससे अमृतपाल सिंह भागा था।
Mumbai: एक टेक कंपनी की 42-वर्षीय सीईओ राजलक्ष्मी को वर्ली में जॉगिंग के समय रविवार को एक तेज़ रफ्तार कार ने टक्कर मार दी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ड्राइवर की पहचान 23-वर्षीय सुमेर मर्चेंट के तौर पर हुई है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। राजलक्ष्मी के सिर में गंभीर चोटें आईं थी।
Delhi : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली-अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रियों से ट्रेन का फीडबैक लेने का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। वैष्णव ने पूछा, "ट्रेन आज तो अच्छी लग रही होगी...बाकी दिनों में साफ लगती है? टॉयलेट साफ हैं?" जवाब में एक यात्री ने कहा, "रेगुलर सफाई रहती है।" जबकि अन्य यात्री ने कहा, "टॉयलेट भी साफ हैं।"
Delhi : DC ने 31 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2023 से पहले रविवार को अपनी नई जर्सी लॉन्च की। नई जर्सी में कंधे का हिस्सा और स्लिव्स लाल रंग का है जबकि जर्सी का अगला और पिछला भाग नीले रंग का है। आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच 1 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) से होगा।