Bhopal News: प्रदेश के कई जिलों में रातभर झमाझम बरसे बदरा, इन जिलों में मौसम का येलो का अलर्ट जारी

Bhopal News: प्रदेश के कई जिलों में रातभर झमाझम बरसे बदरा, इन जिलों में मौसम का येलो का अलर्ट जारी It rained overnight in many districts of the state

  •  
  • Publish Date - August 19, 2023 / 08:21 AM IST,
    Updated On - August 19, 2023 / 08:22 AM IST

भोपाल: rained overnight in bhopal  एक बार फिर बारिश ने पकड़ी अपनी रफ्तार मध्यप्रदेश के भोपाल में देर रात हुई झमाझम तेज बारिश। भोपाल सहित
प्रदेश के कई जिलों में रात भर तेज बारिश का दौर जारी रहा। वैसे तो बीते दिनों प्रदेश में झमाझम बारिश हुई। लेकिन एमपी के कुछ जिले ऐसे हैं जहां सामान्य से कम बारिश हुई थी।

Read More: मुख्यमंत्री गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को कल भुगतान होगा 9.65 करोड़ रुपए, सीएम भूपेश खाते में करेंगे ट्रांसफर 

rained overnight in bhopal बता दें कि भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। इसके साथ ही रीवा, अनूपपुर, शहडोल समेत 23 जिलों में भी बारिश का यलो अलर्ट जारी थी। हफ्तेभर के ब्रेक के बाद एक बार फिर मौसम ने अपना रूख बदला है। दो नए सिस्टम एक्टिव होने से मध्यप्रदेश के सभी जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी है जिसे देखते हुए भोपाल, विदिशा, समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

rained overnight in bhopal

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें