jabalpur news : नशे के सौदागरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन जब्त

Jabalpur news: नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ जबलपुर पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसके तहत कोतवाली थाना पुलिस ने नशीले इंजेक्शन

  •  
  • Publish Date - February 23, 2023 / 06:50 PM IST,
    Updated On - February 23, 2023 / 07:26 PM IST

जबलपुर : Jabalpur news: नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ जबलपुर पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसके तहत कोतवाली थाना पुलिस ने नशीले इंजेक्शन के 2 सौदागर को गिरफ्तार किया है। इसके पास 75 नशीले इंजेक्शन के साथ 80 एमपुल और सीरिंज भी जब्त किए गए है। वहीं पुलिस अब ये पता लगाने में लगी है कि आरोपियों के पास ये इंजेक्शन आए कहां से और वो इन्हें किस – किसको बेचते थे।

यह भी पढ़ें : भाजपा ने भी आनन-फानन में बुलाया बड़ा अधिवेशन! कांग्रेस अधिवेशन के साथ 24-25 फरवरी को ही रखा आयोजन 

पुलिस को मुखबिरों ने दी सूचना

Jabalpur news:  दरअसल कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी चेरीताल इलाके में हरदौल मंदिर के पास नशे का इंजेक्शन बेचने और खरीदने का काम जोरों पर चल रहा है।इस पर पुलिस ने मुखबिरों को अलर्ट किया। इसमें पुलिस को पता चला कि चेरीताल इलाके में रहने वाला आशीष ठाकुर नाम का शख्स अपने भाई गगन ठाकुर और मनीष ठाकुर अपने साथी राकेश पटेल के साथ नशे के इंजेक्शन का कारोबार करते है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर मनीष ठाकुर और राकेश पटेल को जब तक पकड़ा। तब तक गगन ठाकुर अपने भाई आशीष के साथ मौके से भाग खड़ा हुआ।

पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों मनीष और राकेश की तलाशी,तो पुलिस को उनके कब्जे से 75 नग इंजेक्शन फेनिरामाईन मैलेट, 80 एमपुल लीगेसिक इंजेक्शन समेत बड़ी मात्रा में सीरिंज और एक मोटर साइकिल जप्त की। आरोपी युवको को थाने लाकर पूछताछ की गई। तब उन्होंने बताया कि वह नशे के इंजेक्शन का कारोबार लंबे वक्त से करते आ रहे है और उसके 90 फीसदी ग्राहक नौजवान है। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ ड्रग्स कंट्रोल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें : टीवी की संस्कारी बहू ने फिर बरपाया कहर, रिवीलिंग कपड़ों में करवाई ऐसे-ऐसे फोटोशूट, देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान 

पहले भी गिरफ्तार हो चुके है आरोपी

Jabalpur news:  पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी पूर्व में भी नशीले इंजेक्शन के कारोबार मे पकड़े जा चुके है और जेल से छूटने के बाद फिर वहीं काम कर रहे थे। जबकि फरार गगन ठाकुर भी अपराधिक प्रवृति का है। आरोपी गगन के खिलाफ हत्या,अवैध वसूली,आर्म एक्ट, मारपीट, जुआं समेत आबकारी एक्ट के करीब 16 मामले दर्ज है। आरोपी के अपराधिक रिकार्ड को देखते हुए प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें