CG Swine Flu Update
Swine Flu Case In Jabalpur: जबलपुर। लगातार बारिश ने एक तरफ जहां जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है तो वहीं, दूसरी ओर अब स्वाइन फ्लू के दस्तक ने लोगों को डरा दिया है। बता दें कि जबलपुर में स्वाइन फ्लू के 11 मरीज मिले हैं।
एडवाइजरी जारी
बताया जा रहा है कि 11 मरीजों के अलावा 10 और मरीजों में स्वाइन फ्लू के लक्षण मिले हैं। इन सभी की जांच के लिए स्वाब सैंपल्स ICMR भेजे गए हैं। वहीं, स्वाइन फ्लू पॉज़िटिव 11 मरीजों का इलाज जारी है। इन आकड़ों से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गा है। वहीं, सर्दी खांसी बुखार होने पर जांच कराने की एडवाइजरी भी जारी की है।
स्वाइन फ्लू के लक्षण
स्वाइन फ्लू के लक्षण सामान्य फ्लू की तरह ही होते हैं। लेकिन, यह कुछ विशेष लक्षण भी दिखा सकता हैं। इसके लक्षणों में बुखार, खांसी, गले में खराश, नाक का बहना, शरीर में दर्द, सिरदर्द, ठंड लगना, और थकान शामिल हैं। इसके अलावा, कुछ मामलों में उल्टी और दस्त भी हो सकती हैं। गंभीर मामलों में सांस लेने में कठिनाई और सीने में दर्द भी हो सकता हैं। स्वाइन फ्लू के लक्षण जल्दी से बढ़ सकते हैं, इसलिए समय पर उपचार और सही देखभाल बहुत जरूरी हैं। बच्चों, बुजुर्गों और जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है, उन्हें ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि उनके संक्रमण का खतरा अधिक होता हैं।