Jabalpur News: फौज की नौकरी का सपना दिखाकर ठग लिए 45 लाख, फर्जी जॉइनिंग लेटर के साथ पूर्व सैनिक गिरफ्तार

Jabalpur News: फौज की नौकरी का सपना दिखाकर ठग लिए 45 लाख, फर्जी जॉइनिंग लेटर के साथ पूर्व सैनिक गिरफ्तार dream of army job

  • Reported By: Vijendra Pandey

    ,
  •  
  • Publish Date - August 8, 2025 / 09:45 PM IST,
    Updated On - August 8, 2025 / 09:45 PM IST

Jabalpur News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सेना में नौकरी का झांसा,
  • फर्जी जॉइनिंग लेटर और 45 लाख की ठगी,
  • जबलपुर में पूर्व लांस नायक गिरफ्तार,

जबलपुर: Jabalpur News: जबलपुर में मिलिट्री इंटेलिजेंस ने सेना के एक पूर्व कर्मचारी को पकड़ा है, जो लोगों को सेना में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करता था। आरोपी अब तक 11 लोगों से सेना में नौकरी दिलवाने के नाम पर कुल 45 लाख रुपये की ठगी कर चुका था। आरोपी का नाम राजेश राजभर है, जो सेना में लांस नायक पद से रिटायर हुआ था।

Read More : टॉपर नाबालिग छात्रा से दरिंदगी! कोचिंग जाते वक्त किया अगवा, फिर 8 दिन तक बंधक बनाकर की गई हैवानियत, घर के पास इस हाल में मिली

Jabalpur News: रिटायरमेंट के बाद, जब आरोपी ने बेरोज़गारों को सेना में नौकरी के लिए आतुर देखा, तो उसने सोशल मीडिया के ज़रिए शिकार तलाशना शुरू कर दिया। बड़ी बात यह है कि आरोपी ना सिर्फ लोगों को सेना में नौकरी लगाने का झांसा देता था, बल्कि उन्हें सेना के फर्जी जॉइनिंग लेटर भी थमा देता था।मिलिट्री इंटेलिजेंस ने आरोपी के पास से सेना की सील-साइन वाले फर्जी दस्तावेज़ भी बरामद किए हैं।

Read More : जब बहन ने तोते को माना भाई, रक्षाबंधन पर बांधी सोने की राखी, इंसान और पक्षी के रिश्ते की अनोखी कहानी

Jabalpur News: दरअसल जब फर्जी जॉइनिंग लेटर लेकर लोग सेना के दफ़्तरों में पहुँचने लगे, तो मिलिट्री इंटेलिजेंस ने मामले की जाँच शुरू की, जो सीधे आरोपी राजेश राजभर तक पहुँची। इस मामले में कानूनी कार्रवाई के लिए मिलिट्री इंटेलिजेंस ने आरोपी को जबलपुर के रांझी थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। अब पुलिस आगे की जाँच कर रही है।

 

"सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी" कैसे की गई थी?

"सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी" के तहत आरोपी ने फर्जी जॉइनिंग लेटर और दस्तावेज़ देकर युवाओं से पैसे ऐंठे।

"सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी" का मुख्य आरोपी कौन है?

इस मामले में मुख्य आरोपी राजेश राजभर है, जो सेना से लांस नायक पद से रिटायर हो चुका है।

"सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी" में कितने लोगों से पैसे लिए गए?

राजेश राजभर ने "सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी" के तहत 11 लोगों से करीब 45 लाख रुपये की ठगी की।

"सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी" की जाँच किसने की?

इस पूरे मामले की जांच मिलिट्री इंटेलिजेंस द्वारा की गई और आरोपी को स्थानीय पुलिस को सौंपा गया।

अगर कोई "सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी" का शिकार हुआ है तो क्या करे?

ऐसे में तुरंत स्थानीय पुलिस थाने या साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराएँ और सारे दस्तावेज़ सबूत के रूप में प्रस्तुत करें।