Pankaj Dubey on Bhopal Love Jihad: भोपाल लव जिहाद कांड पर अधिवक्ता पंकज दुबे का बड़ा बयान, राज्य सरकार को दी ये सलाह
Pankaj Dubey on Bhopal Love Jihad: भोपाल लव जिहाद कांड पर अधिवक्ता पंकज दुबे का बड़ा बयान, राज्य सरकार को दी ये सलाह
MP Love Jihad. Image Source- IBC24 Archive
- भोपाल लव जिहाद कांड पर सरकार को सलाह
- अधिवक्ता पंकज दुबे ने राज्य सरकार को दी सलाह
- कॉलेजों की वेबसाईट पर सार्वजनिक हों सभी छात्रों की पहचान
Pankaj Dubey on Bhopal Love Jihad: जबलपुर। भोपाल लव जिहाद कांड पर अधिवक्ता पंकज दुबे ने राज्य सरकार को सलाह दी है कि, कॉलेजों की वेबसाईट पर सभी छात्रों की पहचान सार्वजनिक हो। उन्होंने कहा कि, छात्रों के नाम, वल्दियत और फोटो वेबसाइट में सार्वजनिक हो। कॉलेजों में दाखिलों के दौरान क्रिमिनल रिकॉर्ड भी पेश किए जाएं। अधिवक्ता पंकज दुबे ने कहा कि, सरकार धर्म स्वातंत्र्य कानून को और मजबूत बनाए। आरोपी और पीड़ित के बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज करने का प्रावधान हो। ट्रायल कोर्ट में बयान बदलने से रोकने के कानून में भी प्रावधान हो।
Read More: India action on Pakistan: मोदी के एक्शन से तिलमिलाया पड़ोसी देश, आर्मी चीफ असीम मुनीर का परिवार छोड़ा पाकिस्तान, प्राइवेट एयरक्राफ्ट से भागा विदेश
बता दें कि, राजधानी भोपाल के टीआईटी कालेज की कुछ छात्राओं के साथ रेप, ब्लैकमेलिंग के मामलें में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 05 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि, फरहान खान, साहिल खान और अली खान नाम के तीन युवकों ने नाम बदलकर दोस्ती की। आरोप है कि, उन्होंने युवतियों का शारीरिक शोषण किया, वीडियो बनाया और ब्लैकमेल कर पैसों की मांग की। फरहान और साहिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अली खान की तलाश जारी है। तीनों पर धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
Read More: जामा मस्जिद के शाही इमाम बुखारी ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, ओवैसी ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एसआईटी बनाई है, जिसमें तीन एसीपी शामिल हैं। माना जा रहा है कि, मामले में पीड़िता और आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है। पकड़े गए आरोपियों में कालेज के ही पूर्व छात्र फरहान और साहिल है। वहीं, अली फरार है। यह तीनो भोपाल के रहने वाले हैं। पुलिस मामलें में जल्द अन्य आरोपियों का दावा कर रही है। वहीं, इस मामलें में दो आरोपी छात्र कोलकत्ता के है जिन्हे पकड़ने पुलिस कोलकत्ता रवाना हो गई है।
Read More: Kapkapiii Teaser Out: हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘कपकपी’ टीजर हुआ रिलीज, लंबे समय बाद साथ नजर आएंगे श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर
पकड़े गए आरोपियों के मोबाइल से छात्रों के आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं। वीडियो में छात्राओं के न्यूड फोटो हैं, और इसी को वायरल करने की धमकी आरोपी देते थे। पीड़ित और आरोपी सभी कालेज से पासआउट हो चुके है, लेकिन उसके बाद भी आरोपी इन लड़कियों पर शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दवाब बनाते थे।

Facebook



