Ashish Chaturvedi Seminude Video: पुलिस पकड़ने आई तो अर्द्धनग्न अवस्था में बैठ गए व्यापमं के व्हिसल ब्लोअर, पुलिस के साथ हो गई तीखी बहस, वीडियो हो रहा वायरल
पुलिस पकड़ने आई तो अर्द्धनग्न अवस्था में बैठ गए RTI एक्टिविस्ट...Ashish Chaturvedi Seminude Video: When the police came to arrest him
Ashish Chaturvedi Seminude Video | Image Source | IBC24
- व्यापमं व्हिसिल ब्लोअर आशीष चतुर्वेदी का विवाद
- पुलिस कार्रवाई के दौरान आशीष चतुर्वेदी के सिर पर चोट,
- शासकीय कार्य में बाधा डालने का आरोप, केस दर्ज
ग्वालियर: Ashish Chaturvedi Seminude Video: ग्वालियर से एक और विवादास्पद वीडियो सामने आया है जिसमें व्यापमं घोटाले के व्हिसिल ब्लोअर और RTI एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी को पुलिस के साथ तीव्र विवाद में देखा गया। यह घटना उस समय की है जब झांसी रोड थाना पुलिस उनके पुराने वारंट को तामील करने आई थी।
Ashish Chaturvedi Seminude Video: वीडियो में आशीष चतुर्वेदी सोफे पर अर्द्धनग्न अवस्था में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं और पुलिस अधिकारी, SI आशीष शर्मा, उनसे पूछते हैं, “आप चल रहे हैं क्या?” इस पर आशीष चतुर्वेदी का जवाब होता है, “मेरा वकील आ रहा है, 15 मिनट रुक जाओ।” लेकिन जैसे ही पुलिस अधिकारी दोबारा वही सवाल पूछते हैं, गुस्साए आशीष खुद को चोट पहुँचाने के लिए दीवार पर सिर मारते हुए नजर आते हैं।
Ashish Chaturvedi Seminude Video: इस दौरान, SI आशीष शर्मा उन्हें पकड़कर रोकने की कोशिश करते हैं, जबकि आशीष की मां उन्हें इस आत्म-नुकसान से रोकने का प्रयास करती हैं। घटना को लेकर एक कांस्टेबल भी आगे आता है, और वीडियो बना रहे व्यक्ति से कहता है कि वह थाने कॉल करे। बाद में कांस्टेबल खुद ही कॉल करता है और आशीष को रोकने की कोशिश करता है।
Ashish Chaturvedi Seminude Video: इस पूरी घटना में आशीष चतुर्वेदी घायल हो गए, और पुलिस ने उनका मेडिकल कराकर उन्हें इलाज के लिए भेजा। अब पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में आशीष चतुर्वेदी के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह घटना तब हुई जब पुलिस आशीष चतुर्वेदी के खिलाफ पुराने वारंट को तामील करने आई थी, और यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिससे यह मुद्दा अब व्यापक चर्चा का कारण बन गया है।

Facebook



