500 people joined BJP
CBI raid in Jabalpur Central GST office : जबलपुर। जबलपुर सेंट्रल जीएसटी दफ्तर में सीबीआई के छापे का मामला सामने आया है। जहां आरोपी अधिकारियों के घर और दफ्तर से बड़ी राशि मिली है। जीएसटी सुपरिटेंडेंट प्रदीप कांबले के घर से 3 लाख रुपए मिले है। जीएसटी इंस्पेक्8टर प्रदीप हजारी के ऑफिस केबिन से 16.88 लाख रुपए मिले है। इतना ही नहीं सीबीआई ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जीएसटी सुपरिटेंडेंट प्रदीप कांबले के घर से मिले 3 लाख रुपए
जीएसटी इंस्पेक्टर प्रदीप हजारी के घर से मिले 41 लाख रुपए
प्रदीप हजारी के ऑफिस केबिन से मिले 16.88 लाख रुपए
जीएसटी इंस्पेक्टर विकास गुप्ता के घर से मिले 18.29 लाख रुपए
विकास गुप्ता के ऑफिस केबिन से मिले 1.50 लाख रुपए
जीएसटी इंस्पेक्टर वीरेंद्र जैन के ऑफिस केबिन से मिले 2.60 लाख रुपए
जीएसटी अधिकारियों के घरों से मिले कुल 62.29 लाख रु
अधिकारियों के ऑफिस केबन से बरामद हुए कुल 20.97 लाख रुपए
अधिकारियों से अब तक 83.26 लाख रुपए की राशि बरामद