जबलपुर सेंट्रल GST दफ्तर में CBI का छापा, आरोपियों के घर और दफ्तर से मिली लाखों रुपए की राशि

CBI raid in Jabalpur Central GST office : जबलपुर सेंट्रल जीएसटी दफ्तर में सीबीआई के छापे का मामला सामने आया है।

  •  
  • Publish Date - June 14, 2023 / 02:14 PM IST,
    Updated On - June 14, 2023 / 02:14 PM IST

CBI raid in Jabalpur Central GST office : जबलपुर। जबलपुर सेंट्रल जीएसटी दफ्तर में सीबीआई के छापे का मामला सामने आया है। जहां आरोपी अधिकारियों के घर और दफ्तर से बड़ी राशि मिली है। जीएसटी सुपरिटेंडेंट प्रदीप कांबले के घर से 3 लाख रुपए मिले है। जीएसटी इंस्पेक्8टर प्रदीप हजारी के ऑफिस केबिन से 16.88 लाख रुपए मिले है। इतना ही नहीं सीबीआई ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

read more : 5 जुलाई को लॉन्च होगी Maruti की सबसे महंगी MPV, इस दिन से शुरू होगी बुकिंग, कीमत होगी इतनी

जानें कहां से कितने रुपए मिले- CBI raid in Jabalpur Central GST office

जीएसटी सुपरिटेंडेंट प्रदीप कांबले के घर से मिले 3 लाख रुपए
जीएसटी इंस्पेक्टर प्रदीप हजारी के घर से मिले 41 लाख रुपए
प्रदीप हजारी के ऑफिस केबिन से मिले 16.88 लाख रुपए
जीएसटी इंस्पेक्टर विकास गुप्ता के घर से मिले 18.29 लाख रुपए
विकास गुप्ता के ऑफिस केबिन से मिले 1.50 लाख रुपए
जीएसटी इंस्पेक्टर वीरेंद्र जैन के ऑफिस केबिन से मिले 2.60 लाख रुपए
जीएसटी अधिकारियों के घरों से मिले कुल 62.29 लाख रु
अधिकारियों के ऑफिस केबन से बरामद हुए कुल 20.97 लाख रुपए
अधिकारियों से अब तक 83.26 लाख रुपए की राशि बरामद

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें