रंग लाई सीएम शिवराज की ‘लाड़ली बहना योजना’, मुस्लिम महिलाओं में भी दिख रहा गजब का उत्साह

रंग लाई सीएम शिवराज की 'लाड़ली बहना योजना', मुस्लिम महिलाओं में भी दिख रहा गजब का उत्साह

रंग लाई सीएम शिवराज की ‘लाड़ली बहना योजना’, मुस्लिम महिलाओं में भी दिख रहा गजब का उत्साह

Today Rs 1250 will come into the account of Ladli Bahna

Modified Date: March 17, 2023 / 11:06 am IST
Published Date: March 17, 2023 11:06 am IST

जबलपुर। Ladli Bahna Yojana Latest Update : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई लाडली बहना योजना को लेकर मुस्लिम महिलाओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है। जबलपुर में लगाए गए एक शिविर में मुस्लिम महिलाएं बड़ी तादाद में पहुंची और योजना का फायदा लेने के लिए उन्होंने आधार कार्ड से लेकर समग्र आईडी और अन्य औपचारिकताओं को पूरा कराया। प्रदेश की बहनों के कल्याण के लिए शुरू की गई लाडली बहना योजना के जरिए जनप्रतिनिधि भी अपने आसपास की महिलाओं और उनके परिवारों का भरोसा जीतने की कवायद में जुटे हुए हैं यही वजह है कि जबलपुर के मुस्लिम बाहुल्य इलाके के पार्षद शफीक हीरा ने एक ही छत के नीचे सभी औपचारिकताओं को पूरा करने का इंतजाम कराया।

Read More : रोजगार मेला: 306 पदों पर आज की जाएगी भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

एक तरफ जहां एक काउंटर पर आधार कार्ड अपडेट किए जा रहे हैं तो समग्र आईडी से लेकर आवेदन भरने और ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने और बैंक में खाता खोलने का इंतजाम भी मौके पर ही किया गया। शिविर में पहुंची मुस्लिम महिलाओं ने प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना की जहां जमकर सराहना की वहीं वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दिल से आभार भी जता रही हैं। हर किसी का कहना है कि महंगाई के इस दौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की बहनों के कल्याण के लिए जो योजना शुरू कराई है उससे उन्हें काफी फायदा मिलेगा और घर गृहस्थी को चलाने में उन्हें अब काफी सहूलियत होगी।

 ⁠

Read More : आज काली पट्टी बांधकर काम करेंगे तहसीलदार, 20 मार्च से की सामूहिक अवकाश की घोषणा

बता दें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्म दिवस के मौके पर लाडली बहना योजना की घोषणा की थी। जिसके बाद से ही योजना का लाभ लेने के लिए प्रदेश की महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। जबलपुर के रद्दी चौकी इलाके में लगाए गए इस शिविर में आसपास के क्षेत्रों की महिलाएं बड़ी तादाद में पहुंची और उन्होंने जल्द से जल्द योजना का फायदा लेने के लिए तमाम औपचारिकताओं को पूरा कराया और इस प्रयास के लिए मुख्यमंत्री का दिल से आभार व्यक्त किया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में