जबलपुर। लोकसभा चुनाव परिणामों के लिए मुकम्मल तैयारियां पूरी कर ली गई है । गुरुवार को सुबह 8 बजे से शहर के एमएलबी स्कूल में होगी मतगणना शुरु होगी । ईवीएम की सुरक्षा और मतगणना के दौरान 1500 से ज्यादा सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। तकरीबन 1500 कर्मचारियों की मतगणना में ड्यूटी लगाई गई है ।
ये भी पढ़ें- आरंग ब्लॉक के भोरिंग गांव में हाथियों ने डाला डेरा, ग्रामीणों में द…
भारत निर्वाचन आयोग के ऑब्जर्वर सहित जिला निर्वाचन ने मतगणना से पहले आज फाइनल मॉक ड्रिल की है । ईवीएम की VVPAT से मिलान के चलते इस बार चुनाव परिणामों में देरी हो सकती है। उम्ममीद है कि 24 मई की सुबह तक मतगणना चल सकती है,इसके लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। 24 मई को ही परिणामों की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।