Bishap PC Singh Case: बिशप पीसी सिंह मामले में गरमाई सियासत, धर्मांतरण को लेकर कांग्रेस विधायक ने सरकार पर साधा निशाना… जानें पूरी खबर
Congress Leader targeted government on religion exchange by bishap बिशप पीसी सिंह मामले में गरमाई सियासत
Religion exchange by bishap pc singh
जबलपुर: जबलपुर डायोसिस के बिशप पीसी सिंह की सरपरस्ती में हुए धर्मांतरण के खेल पर सियासत गर्मा गई है। भाजपा विधायक अशोक रोहाणी ने दावा किया है कि बिशप पीसी सिंह भ्रष्टाचार के अलावा धर्मांतरण की अवैध गतिविधियों में लंबे समय से लगा था। भाजपा विधायक अशोक रोहाणी ने कहा कि ईओडब्लू मामले की जांच कर रही है और आने वाले समय में आदिवासी अंचलों में किए गए धर्मांतरण के कई मामले उजागर होंगे। रोहाणी ने कहा कि बिशप कांग्रेस की पिछली सरकारों में फला फूला था और अब भाजपा उस पर कार्यवाई कर रही है।
जिसपर सरकार और मुख्यमंत्री की सीधी नज़र है। इधर जबलपुर से ही कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना ने भाजपा पर पलटवार किया। कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना ने कहा कि अगर वाकई बिशप पीसी सिंह इतने काले कारनामों में शामिल था तो, आखिर सरकार बीते 18 साल से कर क्या रही थी।
Read More: ‘आश्रम 3’ फेम कविता ने लगाया बोल्डनेस का तड़का
विनय सक्सेना कहा कि ईओडब्लू की जांच में बिशप के जितने काले कारनामे उजागर हो रहे हैं। वो भाजपा शासनकाल के ही हैं, और अब सरकार को बताना चाहिए कि वो अब तक क्या कर रही थी। विनय सक्सेना ने बिशप पीसी सिंह के हर फर्जीवाड़े की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की है और सरकार से पूछा है कि जब बिशप पर बीते 18 सालों में कार्यवाई नहीं की गई तो अब वो क्या पैमाने हैं जिनके पूरे ना होने पर कार्यवाई शुरु की गई है

Facebook



