#SarkarOnIBC24: विवाद और कंगना रनौत! बीजेपी के पूर्व विधायक ने अपनी ही पार्टी की सांसद को घेरा…जानें मामला

Controversy and Kangana Ranaut: बीजेपी के एक पूर्व विधायक ने अपनी ही पार्टी सांसद को घेरने की कोशिश की है...बीजेपी के लिए ये स्थिति कितनी सहज है ?..और वो इस पर कैसे रिएक्ट करना चाहेगी ?..

#SarkarOnIBC24: विवाद और कंगना रनौत! बीजेपी के पूर्व विधायक ने अपनी ही पार्टी की सांसद को घेरा…जानें मामला

Controversy and Kangana Ranaut

Modified Date: September 5, 2024 / 12:06 am IST
Published Date: September 5, 2024 12:06 am IST

जबलपुर: #SarkarOnIBC24 विवाद और कंगना रनौत…कभी-कभी ऐसा लगता है कि ये एक ही सिक्के के दो पहलू हैं…उनकी नई फिल्म इमरजेंसी पर जारी विवाद अब सियासत में भी घुसपैठ कर रहा है..बीजेपी के एक पूर्व विधायक ने अपनी ही पार्टी सांसद को घेरने की कोशिश की है…बीजेपी के लिए ये स्थिति कितनी सहज है ?..और वो इस पर कैसे रिएक्ट करना चाहेगी ?..

यूं तो कंगना रनौत और विवादों का चोली-दामन का साथ रहा है, लेकिन किसान आंदोलन और अब इमरजेंसी फिल्म को लेकर एक पूरा समुदाय उनके खिलाफ ख़ड़ा नज़र आ रहा है… किसान आंदोलन पर दिए बयान को लेकर खुद भाजपा ने कंगना के बयान से किनारा करके उन्हें हिदायत दे दी थी लेकिन इमरजेंसी फिल्म को लेकर कंगना का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है.. आरोप है कि एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में सिक्ख समाज के लोगों का अपमानजनक चित्रण किया गया है… इसके खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं… सिक्ख समाज की बड़ी संस्थाओं ने इस मामले को कोर्ट में उठाया है…तो दूसरी तरफ अब बीजेपी के अंदर ही उनका विरोध शुरू हो चुका है…जबलपुर में भाजपा के पूर्व विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू ने तो कंगना रनौत के खिलाफ मोर्चा ही खोल दिया है…उनका कहना है कि कंगना का इतिहास ही यही है कि वो अफवाहें फैलाकर हीरो बनती हैं और असल में वो देश का बंटवारा करना चाहती हैं …

read more: महाराष्ट्र: एमएसआरटीसी कर्मचारियों ने हड़ताल वापस ली, वेतन में 6500 रुपये की वृद्धि से सहमत सरकार

 ⁠

Controversy and Kangana Ranaut

इधर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि कंगना जहां रहेंगी विवाद उनके साथ चलेंगे क्योंकि खुद कंगना को विवाद पसंद है….

यूं तो कंगना फिल्म इंडस्ट्री में रहते भी अपने बयानों से सुर्खियों में रहती थीं लेकिन अब सियासत की दुुनिया में उनके बयान उनकी ही पार्टी की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं ये बात साफ हो गई है.. इधर अब जबकि पूरा एक समुदाय और उनकी ही पार्टी के नेता कंगना की मुखालफत कर रहे हैं तो विवाद पसंद कंगना के तेवर आने वाले वक्त में क्या होंगे ये भी देखना दिलचस्प होगा….

विजेन्द्र पाण्डेय आईबीसी-24 जबलपुर।

read more: Kisan Yojana Ke Liye Sarkari Yojana: सरकार की इस योजना से समृद्ध हो रहे किसान, सालभर हो रहा लाखों का मुनाफा


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com