Youth Congress Leader Rape News/Image Source: IBC24
जबलपुर: Youth Congress Leader Rape News: जबलपुर के यूथ कांग्रेस के जिला ग्रामीण अध्यक्ष पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोप मामले में अब नया मोड़ आ गया है। युवती ने अपनी शिकायत वापस लेते हुए पूरे मामले को व्यापारिक रुपयों के लेनदेन से जुड़ा बताया है।
जिला अध्यक्ष शुभम श्रीवास्तव पर आरोप लगाने वाली युवती ने थाने में एक शपथ पत्र सौंपते हुए कहा है कि वह अब किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं चाहती। युवती ने यह भी बताया कि शुभम श्रीवास्तव के पिता एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनोद श्रीवास्तव से उसका व्यापारिक लेनदेन था जिसके चलते उसने यह शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं, मामले में जिला अध्यक्ष शुभम श्रीवास्तव के पिता विनोद श्रीवास्तव का कहना है कि वर्ष 2016 में उनकी माइनिंग की खदानों में युवती के पिता की लोडिंग गाड़ियाँ किराए पर चलती थीं। उस समय गाड़ियों का कामकाज युवती ही देखती थी और उसी दौरान कुछ भुगतान बकाया रह गया था। इसी के चलते युवती ने बहकावे में आकर इस तरह की शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब पूरा हिसाब-किताब साफ कर दिया गया है, जिसके बाद युवती ने शिकायत वापस ले ली।
Youth Congress Leader Rape News: मामले में विजय नगर थाना प्रभारी ने बताया कि युवती द्वारा यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शुभम श्रीवास्तव पर रुपयों के लेनदेन को लेकर दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसे अब वापस ले लिया गया है। युवती ने स्पष्ट किया है कि वह अब किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं चाहती। गौरतलब है कि 26 जनवरी को 25 वर्षीय युवती ने विजय नगर थाने में यूथ कांग्रेस के जिला ग्रामीण अध्यक्ष शुभम श्रीवास्तव पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी।