Drunk Man Viral Video: शराबी युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, सड़क पर लेटा, बस में मचाया हंगामा, घंटों जाम के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
शराबी युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, सड़क पर लेटा, बस में मचाया हंगामा...Drunk Man Viral Video: High voltage drama of a drunken youth
Drunk Man Viral Video | image Source | IBC24
- चौराहे पर शराबी युवक ने मचाया हंगामा,
- लोगों को घंटों रही परेशानी,
- सड़क पर लेटा, बस में मचाया बवाल,
जबलपुर: Drunk Man Viral Video: जबलपुर के पाटन इलाके में स्थित सिविल कोर्ट चौराहे पर एक शराब के नशे में धुत युवक ने जमकर हंगामा मचा दिया, जिससे वहां से गुजरने वाले राहगीर और वाहन चालक काफी परेशान हो गए। युवक का यह गैरजिम्मेदाराना व्यवहार कई घंटों तक जारी रहा और इससे चौराहे पर भीषण जाम की स्थिति पैदा हो गई।
Drunk Man Viral Video: जानकारी के अनुसार नशे में धुत युवक ने सड़कों पर वाहनों के बीच लेटना शुरू कर दिया और कभी बस में चढ़कर यात्रियों से अभद्रता करने लगा। युवक के इस हाई वोल्टेज ड्रामे के चलते आसपास के लोग भयभीत हो गए और भारी जाम की स्थिति बनने लगी।
Drunk Man Viral Video: इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस टीम पहुंची और युवक को नियंत्रित कर थाने ले गई। फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है और यह भी पता नहीं चल पाया है कि वह कहां से आया है। पुलिस उसकी पहचान और घटना की सच्चाई जानने के लिए उससे पूछताछ कर रही है।

Facebook



