E-Rickshaw Driver Death Live Video। Photo Credit: IBC24
E-Rickshaw Driver Death Live Video: जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर से ई-रिक्शा चालक की दर्दनाक मौत का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में स्कूल बस, रिक्शा चालक को रौंदते हुए दिखाई दे रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि, ई रिक्शा चालक की बस के पिछले टायर के नीचे आने से मौत हुई है।
बता दें कि, 55 वर्षीय मृतक बृजलाल कोरी ई रिक्शा चालक रांझी के बिलपुरा का रहने वाला था। हादसे के वक्त चालक ई-रिक्शा में अकेला था। वहीं, चालक को रौंदने वाली बस जस्टिस तंखा मेमोरियल स्कूल की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौते पर पुलिस पहुंची और बस को जब तक करते हुए चालक को गिरफ्तार किया। जबलपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक चौराहे की यह पूरी घटना बताई जा रही है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इलाहाबाद बैंक चौराहा पर दोपहर तीन बजे के लगभग तेज रफ्तार से आ रही स्कूल के बस के चालक ने बंधन बारात घर के मोड़ पर ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। बस की टक्कर लगते ही रिक्शा चालक उछलकर सामने की ओर गिरा, जिसे बस चालक कुचलते हुए निकल गया। बस के चक्के के नीचे ई-रिक्शा चालक का सिर आते देख राह चलते लोगों में चीख पुकार मच गई। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई।