Gwalior Hit and Run: ग्वालियर में तेज रफ्तार का कहर! बाइक सवार को उड़ाकर भागी कार, CCTV में कैद हुई घटना
ग्वालियर में तेज रफ्तार का कहर! बाइक सवार को उड़ाकर भागी कार...Gwalior Hit and Run: High speed wreaks havoc in Gwalior! Car runs over bike
Gwalior Hit and Run | Image Source | IBC24
- ग्वालियर- हिट एंड रन का मामला, तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर,
- बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल, इलाज जारी,
- घटना CCTV कैमरे में हुई कैद, सिटी सेंटर अलकापुरी इलाके की घटना,
ग्वालियर: Gwalior Hit and Run: ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित अलकापुरी इलाके में हिट एंड रन का सनसनीखेज मामला सामने आया है। तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने बाइक सवार युवक को जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
Gwalior Hit and Run: हादसे के बाद राहगीरों और स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।
Gwalior Hit and Run:पूरी घटना इलाके में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि तेज गति से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मारी और बिना रुके फरार हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार वाहन की तलाश की जा रही है।

Facebook



