Jabalpur Couple Suicide: नर्मदा नदी में चुनरी से बंधे मिले युवक-युवती के शव, किडनैपिंग केस से जुड़ा कनेक्शन, पुलिस ने कह दी ये बड़ी बात
Jabalpur Couple Suicide: नर्मदा नदी में चुनरी से बंधे मिले युवक-युवती के शव, किडनैपिंग केस से जुड़ा कनेक्शन, पुलिस ने कह दी ये बड़ी बात
Jabalpur Couple Suicide/Image Source: IBC24
- चुनरी से बंधे युवक-युवती के शव,
- किडनैपिंग केस से जुड़ा कनेक्शन,
- प्रेम संबंध का दुखद अंत?,
जबलपुर: Jabalpur News: जबलपुर में नर्मदा नदी के भेड़ाघाट के पास एक युवक और युवती के शव मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों शव एक चुनरी से आपस में बंधे हुए थे। 5 से 6 दिन पुराने बताए जा रहे दोनों मृतकों की शिनाख्त के लिए पुलिस ने खोजबीन शुरू की। Jabalpur Couple Suicide
Jabalpur Couple Suicide: पता चला कि मामला महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुए एक किडनैपिंग केस से जुड़ा हुआ है। औरंगाबाद पुलिस ने एक नाबालिग युवती के अपहरण का केस दर्ज किया हुआ है और जबलपुर में जिस युवती का शव मिला वह औरंगाबाद की ही नाबालिग निकली। युवक की शिनाख्त जबलपुर के गोरखपुर इलाके में रहने वाले 25 वर्षीय युवक ईशांत स्टीफन के रूप में हुई है।
Read More : फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाना पड़ा भारी, सरपंच, सचिव और पटवारी समेत 6 लोगों को 4-4 साल जेल और जुर्माने की सजा
Jabalpur Couple Suicide: बताया जा रहा है कि जबलपुर के ईशांत और औरंगाबाद की नाबालिग के बीच दोस्ती थी और ईशांत नाबालिग को अपने साथ जबलपुर ले आया था। वहां औरंगाबाद में नाबालिग की तलाश जारी थी और इधर जबलपुर में दोनों के शव चुनरी से बंधे हुए पाए गए। आशंका जताई जा रही है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था और संभवतः दोनों ने एक-दूसरे के साथ आपस में चुनरी से बांधकर नर्मदा नदी में छलांग लगा दी और मौत को गले लगा लिया।
Jabalpur Couple Suicide: पुलिस के मुताबिक दोनों को भेड़ाघाट क्षेत्र में कुछ लोगों ने साथ में देखा भी था जिसके पहले युवक ने अपनी बाइक तिलवारा घाट क्षेत्र में छोड़ दी थी। शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शवों के पोस्टमार्टम के बाद आगे पुख्ता रूप से कुछ कहा जा सकेगा। इधर जबलपुर पुलिस ने नाबालिग का शव मिलने की सूचना औरंगाबाद में, युवक का शव मिलने की सूचना जबलपुर में उसके परिजनों को दे दी है। जबलपुर की एडीशनल एसपी अंजना तिवारी मामले की जांच जारी होने की बात कह रही हैं।

Facebook



