Reported By: Vijendra Pandey
,Jabalpur Fake Kidnapping | Image Source | IBC24
जबलपुर: Jabalpur Fake Kidnapping: जबलपुर में एक माँ की डाँट से नाराज़ 14 साल की बच्ची ने अपने ही अपहरण की झूठी कहानी रच दी। माँ ने बेटी को दोस्तों से ज़्यादा बात करने, सोशल मीडिया में मशगूल रहने और लिपस्टिक लगाने से मना किया था। बार-बार डाँट पड़ने से नाराज़ होकर सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने अपने ही घर पर एक फर्जी अपहरण नोट छोड़ा और घर से गायब हो गई।
Jabalpur Fake Kidnapping: किडनैप नोट में लिखा था की तुम लोगों की बच्ची मेरे पास है। अगर अपनी बच्ची को बचाना है तो अगले महीने की दस तारीख को 15 लाख रुपए लेकर बड़ी खेरमाई मंदिर आ जाना। अगर तुम में से किसी ने भी पुलिस को खबर देने की कोशिश की, तो बच्ची के टुकड़े-टुकड़े कर दूँगा। 14 दिन का समय दे रहा हूँ जल्दी से जल्दी पैसों का इंतज़ाम कर लो, वरना अंजाम बुरा होगा।
Jabalpur Fake Kidnapping: यह सनसनीखेज मामला जबलपुर के खमरिया थाना क्षेत्र स्थित प्रियदर्शनी कॉलोनी का है। बच्ची की माँ ने खमरिया थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्ची की तलाश शुरू की। एक ऑटो चालक की मदद से पता चला कि बच्ची को सदर इलाके में छोड़ा गया था। करीब दस घंटे की तलाश के बाद बच्ची को सदर इलाके में घूमते हुए पाया गया जहाँ वह किराए का मकान ढूँढ रही थी।
Jabalpur Fake Kidnapping: बच्ची की माँ नौकरी करती हैं, और पिता से अलगाव के कारण वह अपनी माँ के साथ रहती है। माँ के लिए उसकी इकलौती बेटी ही उसका पूरा संसार थी। लेकिन बेटी ने अपनी माँ के साथ ऐसा धोखा किया, जिसकी माँ ने कल्पना भी नहीं की थी। जाँच के दौरान घर से बरामद किडनैप नोट पर लिखावट बच्ची की ही पाई गई, जिससे शक और गहराया। अंततः पुलिस ने बच्ची को ढूंढ निकाला और इस झूठी साज़िश का पर्दाफाश हुआ।