Jabalpur Fire News: कमजोर दिल वाले न पढ़ें ये खबर, एमपी के जबलपुर के इस व्यस्त इलाके में लगी भीषण आग, आगे जो हुआ…

मध्यप्रदेश के जबलपुर के व्यस्त लार्डगंज क्षेत्र में स्थित बड़ा फुहारा इलाके में  बीती देर रात एक भीषण आग ने अफरा-तफरी मचा दी।

Jabalpur Fire News: कमजोर दिल वाले न पढ़ें ये खबर, एमपी के जबलपुर के इस व्यस्त इलाके में लगी भीषण आग, आगे जो हुआ…

jabalpur fire news/ image source: ani x handle

Modified Date: December 4, 2025 / 07:16 am IST
Published Date: December 4, 2025 7:15 am IST
HIGHLIGHTS
  • जबलपुर में कपड़ों की दुकान में आग।
  • तीन मंजिला इमारत आग की चपेट में।
  • घंटों की मशक्कत के बाद काबू।

Jabalpur Fire News: जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर के व्यस्त लार्डगंज क्षेत्र में स्थित बड़ा फुहारा इलाके में  बीती देर रात एक भीषण आग ने अफरा-तफरी मचा दी। यहां एक तीन मंजिला कपड़ों की दुकान में अचानक आग भड़क उठी, जिसने देखते ही देखते पूरे भवन को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तीव्र थी कि आसपास की दुकानों में भी दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही लार्डगंज थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू किया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया ?

Jabalpur Fire News: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग दुकान की पहली मंजिल से उठी और कुछ ही मिनटों में ऊपर की दोनों मंजिलों तक फैल गई। दुकान में रखे कपड़ों और अन्य ज्वलनशील सामग्री की वजह से आग तेजी से फैलती चली गई। मौके पर धुआँ इतना घना था कि फायर ब्रिगेड के जवानों को अंदर प्रवेश करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हालांकि, सतत प्रयासों के बाद भी वे आग को तुरंत नियंत्रित नहीं कर पाए और यह अभियान कई घंटों तक चलता रहा।

घंटों मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

फायर ब्रिगेड टीम ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए उन्हें विशेष उपकरणों और पानी की कई लाइनों का उपयोग करना पड़ा। ऊपरी मंजिलों में पहुंचकर आग बुझाने में कठिनाई आने के कारण टीम को सीढ़ियों और हाइड्रोलिक लिफ्ट की मदद लेनी पड़ी। करीब घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, क्योंकि दुकान बंद होने की वजह से अंदर कोई मौजूद नहीं था।

शॉट सर्किट से आग लगने की आशंका

Jabalpur Fire News: प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का मुख्य कारण बताया जा रहा है। पुलिस और फायर विभाग ने संयुक्त रूप से घटना स्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। दुकान में लगे इलेक्ट्रिक कनेक्शन, वायरिंग और उपकरणों की जांच की जा रही है ताकि आग की सही वजह का पता लगाया जा सके।

लार्डगंज थाने के बड़ा फुहारा की घटना

Jabalpur Fire News: दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी है, जिससे मालिक को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने बताया कि अगर आग थोड़ी देर और फैलती, तो यह आसपास की दुकानों और मकानों को भी चपेट में ले सकती थी।

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।