Jabalpur Love Jihad Case: जिम में लव जिहाद का जाल! ‘अमन राज’ बनकर युवतियों को शिकार बनाता था अमन खान, आरोपी ट्रेनर सलाखों के पीछे
Jabalpur Love Jihad Case: जिम में लव जिहाद का जाल! 'अमन राज' बनकर युवतियों को शिकार बनाता था अमन खान, आरोपी ट्रेनर सलाखों के पीछे Jabalpur News
Jabalpur Love Jihad Case/Image Source: IBC24
- जबलपुर जिम लव जिहाद मामला,
- फर्जी नाम से युवतियों को बनाया शिकार,
- आरोपी ट्रेनर गिरफ्तार,
Jabalpur News: जबलपुर में एक जिम में कथित लव जिहाद और जबरन धर्मांतरण के प्रयास का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच को गहराई से शुरू कर दिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आधारताल क्षेत्र स्थित साईं फिटनेस जिम में आने वाली सभी युवतियों और महिलाओं से पूछताछ की जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपी ट्रेनर ने किन-किन महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की या उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए मानसिक रूप से प्रभावित करने की कोशिश की। Jabalpur Love Jihad Case
Read More : “13 लाख नहीं देख रहे, 10 हजार की चिंता”, एएसआई का रिश्वत डायलॉग वायरल, रिटायर्ड फौजी ने खोली पोल
Jabalpur Love Jihad Case: इस मामले में 21 वर्षीय एक युवती जो जिम की रिसेप्शनिस्ट थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जिम ट्रेनर अमन खान को गिरफ्तार किया है। शिकायत में बताया गया है कि आरोपी ने अपनी पहचान छुपाकर खुद को अमन राज के नाम से पेश किया था। जांच में यह भी सामने आया कि उसने युवती से नजदीकियां बढ़ाईं और फिर कथित रूप से उस पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाया।
Jabalpur Love Jihad Case: पुलिस ने आरोपी के खिलाफ यौन उत्पीड़न से जुड़ी धाराओं के अलावा मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के अंतर्गत भी प्रकरण दर्ज किया है। अधिकारियों का कहना है कि अगर जांच में और पीड़िताएं सामने आती हैं तो उनके बयानों के आधार पर अतिरिक्त धाराएं जोड़ी जाएंगी और कानूनी कार्रवाई को उसी अनुरूप आगे बढ़ाया जाएगा। फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और पूरे मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है।

Facebook



