Jabalpur News: यूट्यूब चैनल नहीं चला, कर्ज़ बढ़ा तो महिला यू-ट्यूबर बन गई चोर, अपनी ही सहेली के घर से उड़ा दिए 10 लाख के गहने

Jabalpur News: यूट्यूब चैनल नहीं चला, कर्ज़ बढ़ा तो महिला यू-ट्यूबर बन गई चोर, अपनी ही सहेली के घर से उड़ा दिए 10 लाख के गहने

  • Reported By: Vijendra Pandey

    ,
  •  
  • Publish Date - August 21, 2025 / 09:01 PM IST,
    Updated On - August 21, 2025 / 09:01 PM IST

Jabalpur News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • महिला यू-ट्यूबर बन गई चोर,
  • CCTV से हुऐ खुलासा,
  • रेनकोट ने दिला दी पहचान,

जबलपुर: Jabalpur News:  अपने यूट्यूब चैनल को सफल बनाने के लिए लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी जबलपुर की एक महिला को न तो सफलता मिली और न ही चैनल मोनेटाइज़ हो सका। उल्टा उस पर चार लाख रुपये का कर्ज़ चढ़ गया। कर्ज़ उतारने के लिए महिला ने चोरी का रास्ता अपना लिया। चौंकाने वाली बात यह है कि जबलपुर में 10 लाख की जेवर चोरी के मामले में यही सच सामने आया है।

Read More : अक्षय कुमार-अरशद वारसी की बढ़ी मुश्किलें, ‘जॉली LLB 3’ को लेकर कोर्ट का समन, फिल्म की रिलीज पर लग सकती है रोक

Jabalpur News:  अगर आप सोचते हैं कि यूट्यूब पर चैनल बनाकर आसानी से लखपति बना जा सकता है तो ज़रा ठहरिए क्योंकि यही सोच लेकर जबलपुर की संजीदा ने एक कुकिंग चैनल शुरू किया था। चैनल को चमकाने के लिए उसने लाखों रुपए खर्च कर दिए महंगी-महंगी डिशेज़ बनाईं वीडियो अपलोड किए लेकिन उसे न तो पर्याप्त वॉच टाइम मिला और न ही सब्सक्राइबर्स। नतीजतन चैनल मोनेटाइज़ नहीं हुआ। इस प्रयास में संजीदा पर धीरे-धीरे चार लाख रुपये का कर्ज़ चढ़ गया। हारकर संजीदा ने कर्ज़ से छुटकारा पाने के लिए गलत रास्ता चुना चोरी का। संजीदा जबलपुर के रज़ा चौक की रहने वाली है। उसी के पास उसकी एक अमीर सहेली साजिदा रहती थी। एक दिन जब साजिदा अपने मायके गई हुई थी तभी संजीदा ने चालाकी से उसके पर्स से घर की चाबी चुरा ली। बाद में वह स्कूटी से चार किलोमीटर दूर साजिदा के ससुराल स्थित घर पहुंची चाबी से ताला खोला और अलमारी में रखे 10 लाख रुपये के ज़ेवर चुराकर फरार हो गई। कुछ दिन बाद जब साजिदा मायके से वापस लौटी तो अलमारी से ज़ेवर गायब देखकर उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत गोहलपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

Read More : काली साड़ी, घूंघट और इस युवक के हाथों में हाथ, अर्चना तिवारी का ये वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान

Jabalpur News:  क्योंकि घर के ताले टूटे नहीं थे बल्कि चाबी से खोले गए थे इसलिए पुलिस को किसी जानकार पर शक हुआ। पुलिस ने घर के आसपास लगे 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जिसमें एक स्कूटी सवार महिला संदिग्ध रूप से कई बार घूमती नज़र आई। हैरानी की बात ये थी कि बारिश न होने के बावजूद वह महिला रेनकोट पहने थी ताकि पहचान छिपा सके। पुलिस ने स्कूटी के नंबर और फुटेज की मदद से महिला की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया। वह और कोई नहीं बल्कि साजिदा की ही सहेली संजीदा निकली। पुलिस ने उसके पास से चोरी किए गए 10 लाख रुपये के जेवर भी बरामद कर लिए। कहते हैं कि रास्तों में शॉर्टकट ज़रूर होते हैं लेकिन जीवन में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। मेहनत और धैर्य ही सफलता की असली कुंजी है। एक नाकामी से टूटकर शॉर्टकट अपनाने वाली संजीदा की ये कोशिश अब उसे जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है।

क्या यूट्यूब चैनल शुरू करके आसानी से पैसे कमाए जा सकते हैं?

"यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने" के लिए निरंतर मेहनत, अच्छा कंटेंट और समय देना जरूरी होता है। यह एक लंबी प्रक्रिया है और हर किसी को तुरंत सफलता नहीं मिलती।

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज़ कैसे होता है?

"यूट्यूब चैनल मोनेटाइज़ करने के लिए" आपको कम से कम 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का वॉच टाइम चाहिए होता है।

क्या यूट्यूब चैनल चलाने में बहुत खर्च आता है?

"यूट्यूब चैनल खर्च" वीडियो की क्वालिटी, एडिटिंग, किचन सेटअप आदि पर निर्भर करता है। शुरुआती दौर में कम बजट में भी काम शुरू किया जा सकता है।

क्या विफलता के बाद शॉर्टकट अपनाना सही है?

नहीं, "यूट्यूब चैनल फेल होने पर" गलत रास्ता अपनाना कभी भी सही नहीं होता। धैर्य और सही रणनीति से दोबारा कोशिश करना बेहतर है।

क्या यूट्यूब चैनल से हर कोई सफल हो सकता है?

"यूट्यूब चैनल पर सफलता" कंटेंट की क्वालिटी, दर्शकों की पसंद, समय और आपकी मेहनत पर निर्भर करती है।