Jabalpur News : पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच में लगी आग, छत का इमरजेंसी डोर खोलकर भीतर घुसे फायरकर्मी
Jabalpur Punjab National Bank branch caught fire : पंजाब नेशनल बैंक की फव्वारा चौक शाखा में धुएं को उठते देखा गया।
Actor Aamir Raza Hussain passed away
Jabalpur Punjab National Bank branch caught fire : जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां जबलपुर के बड़े फव्वारा क्षेत्र में सुबह करीब नौ बजे उस वक्त एकाएक भीड़ जुट गई जब सड़क से गुजर रहे लोगों की नजर पंजाब नेशनल बैंक की फव्वारा चौक शाखा में धुएं को उठते देखा। हुआ यूं कि बड़े फव्वारा क्षेत्र में सुबह के समय ज्यादा भीड़ तो नहीं रहती लेकिन लोगों का आना जाना लगा रहता है।
धुुआं उठता देखकर लोग बैंक की ओर दौड़े और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। इसी बीच किसी राहगीर ने अग्निशमन दल को सूचना दे दी। मौके पर पहुंचेे अग्निशमन दल ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
तब तक बैंंक के महाप्रबंधक को भी सूचना दी जा चुकी थी। आग पर काबू पाने के बाद बैंक के आसपास रहने वालों ने राहत की सांस ली। स्थानीय लोगों का कहना है कि आसपास बाजार है वह भी कपड़ों का। अगर आग विकराल रूप ले लेती और अग्निशमन दल नहीं पहुंचता तो आग कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लेती।

Facebook



