Reported By: Dharam Goutam
,Jabalpur Road Accident: Image Source-IBC24
जबलपुर : Jabalpur Road Accident : जबलपुर के सिहोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बहोरीबंद मार्ग पर दिनारी खमरिया गांव के समीप एक तेज रफ्तार यात्री बस पेड़ से टकराकर नाले में गिर गई। यह हादसा इतना भयंकर था कि यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस दुर्घटना में 30 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 4 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
Read More : #SarkarOnIBC24: सदन में PM Modi का विपक्ष को जवाब, निशाने पर ‘अर्बन नक्सल’ और शीशमहल
Jabalpur Road Accident : यात्री बस कुंडलपुर से सिहोरा की तरफ आ रही थी। जब यह बस दिनारी खमरिया गांव के पास पहुंची, तो इसकी गति अत्यधिक थी, जिसके कारण बस अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से टकराने के बाद नाले में समा गई। हादसा इतना भीषण था कि घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई और आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े।
Jabalpur Road Accident : घायलों में 30 यात्री शामिल हैं, जिन्हें सिहोरा के सिविल अस्पताल भेजा गया। गंभीर रूप से घायल 4 यात्रियों को जबलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। इलाज के लिए सभी घायलों को उचित चिकित्सा प्रदान की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। साथ ही, पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।