Jabalpur Student Video: शिकायत करना पड़ा भारी! सरेआम बीच सड़क छात्र को घुटनों के बल बैठकर किया ऐसा काम, जानिए क्या था ये पूरा माजरा?
जबलपुर के इंद्राना इलाके में स्कूल छात्रों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तीन छात्रों को गिरफ्तार किया। पीड़ित छात्र पर मारपीट के बाद पैर भी पड़वाए गए, जिसके बाद घटना की शिकायत पुलिस और स्कूल प्रशासन को की गई।
Jabalpur Student Video/ Image Source : IBC24
- जबलपुर के इंद्राना में स्कूल छात्रों की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- पीड़ित छात्र ने क्लास टीचर से शिकायत की, जिसके बाद बदमाशों ने मारपीट और पैर पड़वाए
- पुलिस ने राजा चौहान, शिवा राजपुर और राज राजपूत के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया
Jabalpur Student Video जबलपुर: मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर से स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के बीच हिंसा का मामला सामने आया है। छात्र अपनी ताकत दिखाने और डर फैलाने के लिए मारपीट करने के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। ताजा मामला जबलपुर के इंद्राना क्षेत्र का है, जहां स्कूली छात्रों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हुआ। पीड़ित छात्र ने क्लास टीचर से शिकायत की, जिसके बाद बदमाश छात्रों ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की और पैर भी पड़वाए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में फैल गया।
मारपीट करने के बाद पैर भी पड़वाए
Jabalpur Student Video जानकारी के अनुसार, इंद्राना के सांदीपनी स्कूल में ग्यारहवीं कक्षा के छात्र अमन राजपूत ने देखा कि उसके सहपाठी राजा चौहान स्कूल टाइम पर एक लड़की के साथ घूम रहा था। अमन ने इस बात की शिकायत क्लास टीचर से की। नाराज़ राजा चौहान ने अमन को मिलने के बहाने बुलाया और अपने साथियों शिवा राजपुर और राज राजपूत के साथ मिलकर लाठी-डंडों से मारपीट की। इतना ही नहीं, अमन और एक अन्य छात्र से अपने पैर भी पड़वाए।
इस घटना के बाद पीड़ित ने इंद्राना पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजा चौहान, शिवा राजपुर और राज राजपूत के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
इन्हे भी पढ़े
- Mann Ki Baat 129th Episode : “2025 ने भारत को दिया नया आत्मविश्वास”,साल के आखिरी मन की बात में पीएम मोदी ने बताया क्यों खास रहा यह साल?
- Katni Crime News: स्टेटस पर भाभी की तस्वीर देख पड़ोसी करता था ऐसी हरकत! विरोध करते ही माँ के साथ घर में घुसकर किया ऐसा कांड, फिर जो हुआ…
- Google New Trend: आपने ट्राई किया क्या ? Google पर इस नंबर को सर्च करते ही आपके साथ होने लगेगी ऐसी चीज़े, जाने क्या 67′ ट्रेंड

Facebook



