प्रदेश में फैल रहीं मनाव तस्करी की जड़ें, थाने पहुंची महिला ने किए सनसनीखेज खुलासे, सुनकर पैरो तले खिसक जाएगी जमीन

MP human trafficking news मध्यप्रदेश के जबलपुर से सामने आया मानव तस्करी के मामले में कई सनसनीखेज खुलासे हुए है

  •  
  • Publish Date - February 12, 2023 / 05:58 PM IST,
    Updated On - February 12, 2023 / 05:58 PM IST

MP human trafficking news: जबलपुर। जबलपुर में सामने आए मानव तस्करी के मामले में कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। गुमशुदगी की रिपोर्ट पर पुलिस जिस महिला की खोजबीन में जुटी थी वहीं महिला नाटकीय रूप से थाने पहुंचती है और अपने साथ हुई आपबीती जब उसने बयां की तो पुलिस के भी होश फाख्ता हो गए।

नौकरी का झांसा दिलाकर बेचा

MP human trafficking news: दरअसल, जबलपुर के गोरखपुर इलाके की रहने वाली महिला ने बताया कि 3 माह पहले इलाके में ही रहने वाली एक महिला ने उसे काम दिलाने का झांसा दिया और अपने साथ ले जाकर लाखों में उसका सौदा कर दिया। जिस शख्स ने उसे खरीदा वह उसे टीकमगढ़ लेकर गया और वहां उसके साथ शादी की और जब उसे पता चला कि महिला गर्भवती है तो उसने 50 हज़ार रुपए में दूसरे शख्स को बेच दिया। दो-दो बार बिकी जबलपुर की महिला पर जब जुल्मों की इंतहा हुई तो वह मौका पाकर टीकमगढ़ से भाग निकली और जबलपुर पहुंचकर पुलिस के सामने अपना दर्द बयां किया।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

MP human trafficking news: पुलिस ने महिला के बयानों के आधार पर जबलपुर और टीकमगढ़ से 6 लोगों की गिरफ्तारियां की है जिनमें से 3 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं। पुलिस सभी आरोपियों से लगातार कड़ी पूछताछ कर रही है। अब तक की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार सभी आरोपी मानव तस्करी का बड़ा नेटवर्क चलाते हैं और इसमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं। मोबाइल फोन के जरिए महिलाओं और युवतियों के फोटो भेज कर तस्कर सौदेबाजी करते हैं। पुलिस को इस नेटवर्क से जुड़े कई अहम सुराग हाथ लगे हैं जिसके आधार पर कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में मानव तस्करी के मामले में कई और गिरफ्तारियां हो सकती है।

प्रदेश में फैल रही जड़ें

MP human trafficking news: मानव तस्करी के पूरे मामले की जांच कर रही गोरखपुर पुलिस के मुताबिक इस गिरोह की जड़े जबलपुर के अलावा टीकमगढ़ और प्रदेश के दूसरे शहरों के साथ ही कई और प्रदेशों तक में फैली हुई है। जबलपुर और आसपास के जिलों की लड़कियां उन शहरों और राज्यों में सप्लाई की जा रही है जहां महिलाओं का अनुपात काफी कम है। मानव तस्करी का यह गिरोह दलालों के जरिए लड़कियों का सौदा करता है पुलिस के मुताबिक आने वाले दिनों में गिरोह से जुड़ी कई जानकारियां तो सामने आएंगी ही साथ ही इस नेटवर्क से जुड़े कई बड़े चेहरे भी बेनकाब होंगे।

ये भी पढ़ें- भारत पाकिस्तान का मुकाबला आज, महिला T20 वर्ल्ड कप में एमपी की बेटी पूजा पर रहेगी नजर

ये भी पढ़ें- आए दिन पत्नी गिफ्ट के नाम पर प्रेमी को देती थी ये चीज, परेशान पति ने किया ये काम

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें