Jabalpur News: मेडिकल कॉलेज के छात्र ने की आत्महत्या की कोशिश, हॉस्टल की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग

Jabalpur News: मेडिकल कॉलेज के छात्र ने की आत्महत्या की कोशिश, हॉस्टल की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग

  • Reported By: Vijendra Pandey

    ,
  •  
  • Publish Date - June 5, 2025 / 03:58 PM IST,
    Updated On - June 5, 2025 / 04:02 PM IST

Jabalpur News/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के छात्र ने की आत्महत्या की कोशिश।
  • हॉस्टल की तीसरी मंजिल से छलांग लगाई।
  • गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती।

जबलपुर। Jabalpur News:  जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में एक छात्र ने खुदकुशी की कोशिश की। मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल नंबर 4 में रहने वाले शिवांश गुप्ता नाम के मेडिकल छात्र ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। इतनी ऊंचाई से नीचे गिरने से शिवांश बुरी तरह घायल हो गया जिसे साथी छात्रों ने मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। हॉस्पिटल के आईसीयू में शिवांश का इलाज जारी है जहां उसकी स्थिति नाज़ुक बताई गई।

Read More: CG News : खुद को बदनाम करने हर महीने 15000 रुपए खर्च करते हैं छत्तीसगढ़ के ये भाजपा विधायक, बकायदा रखे हैं एक कर्मचारी, पीएम मोदी तक पहुंची शिकायत

मामले में हॉस्पिटल अधीक्षक का कहना है कि, शिवांश गुप्ता एमबीबीएस फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है जो रीवा का रहने वाला है। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने शिवांश के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है और हॉस्पिटल में सर्जरी के ज़रिए शिवांश की जान बचाने की कोशिशें जारी है।

Read More: Kailash Vijayvargiya Statement: “कमिश्नर से सीखिए जी सर कहना”, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंच से नेताओं और अधिकारियों को सुनाई खरी-खरी

Jabalpur News:  इधर इस घटना के बाद गढ़ा थाना पुलिस मेडिकल हॉस्टल पहुंची। मुआयना करने के बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरु कर दी है। आत्महत्या की इस कोशिश की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है लेकिन कहा जा रहा है कि शिवांश किसी बात को लेकर डिप्रेशन में था।