Jabalpur News: जबलपुर में हुई मतगणना की मॉक ड्रिल, रिटर्निंग ऑफिसर ने तैयारियों का लिया जायजा…
Jabalpur News: जबलपुर में हुई मतगणना की मॉक ड्रिल, रिटर्निंग ऑफिसर ने तैयारियों का लिया जायजा...
Jabalpur News
Jabalpur News: जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के कलेक्टर दीपक सक्सेना के पुत्र के निधन के बाद चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया। जानकारी के मुताबिक IAS अनय द्विवेदी नए रिटर्निंग ऑफिसर बनाए गए। पदभार संभालकर अनय द्विवेदी ने मतगणना तैयारी का जायजा लिया। वहीं अनय द्विवेदी ने मतगणना केंद्र पहुंचकर मॉक ड्रिल करवाई। बता दें कि जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर में मतगणना कल होनी है।
Jabalpur News: दरअसल, जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के 20 वर्षीय पुत्र का रविवार शाम दिल्ली में देहांत हो गया। वे 20 वर्ष के थे और दिल्ली में पढ़ाई कर रहे थे। शनिवार शाम अचानक उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया। इस दौरान अमोल ने अपने पिता से फोन पर बात की। उन्होंने उसे डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी। वहीं मौत का कारण हीट स्ट्रोक बताया गया है।

Facebook



